‘शिक्षा का कोई धर्म’ नहीं होता !
एएमयू से एम और बीएचयू से एच हटाया जा सकता हैं। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) और बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के नाम से जल्द ही हिंदू और मुस्लिम शब्द हटाए जा सकते हैं। दरअसल सेंट्रल यूनिवर्सिटीज़ को लेकर की गई एक सरकारी ऑडिट में ये शब्द हटाने की सलाह की गई है।
also read : गोधरा कांड में गुनाहगारों पर फैसला, जानिये क्या था पूरा मामला…
25 अप्रैल को पांच कमेटियां गठित की थी
मीडिया रिपोर्ट में बताया कि यूजीसी ने 10 केंद्रीय विश्वविद्यालयों में कथित अनियमितता की शिकायतों की जांच के लिए मानव संसाधन मंत्रालय के निर्देश पर 25 अप्रैल को पांच कमेटियां गठित की थी।
धर्मसूचक शब्द हटाने की सिफारिश की है
इसी में एक समिति ने विश्वविद्यालयों का सेक्युलर चरित्र को प्रदर्शित करने के मकसद से ये धर्मसूचक शब्द हटाने की सिफारिश की है। एएमयू और बीएचयू के अलावा पांडिचेरी यूनिवर्सिटी, इलाहाबाद यूनिवर्सिटी, उत्तराखंड की हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल यूनिवर्सिटी, झारखंड की सेंट्रल यूनिवर्सिटी, राजस्थान की सेंट्रल यूनिवर्सिटी, जम्मू की सेंट्रल यूनिवर्सिटी, वर्धा का महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिन्दी विश्वविद्यालय, त्रिपुरा की सेंट्रल यूनिवर्सिटी, मध्य प्रदेश की हरि सिंह गौर यूनिवर्सिटी का भी ‘शैक्षिक, शोध, वित्तीय और मूलभूत संरचना ऑडिट’ कराया गया है।
also read : मप्र में धूमधाम से मना करवा चौथ
या तो सिर्फ ‘अलीगढ़ यूनिवर्सिटी ‘ कहा जाए…
अखबार के मुताबिक, समिति को इन विश्वविद्यालयों में अकादमिक, अनुसंधान और वित्तीय संचालन के अलावा इनके बुनियादी ढांचों की ऑडिट करनी थी। ऐसे में एएमयू की ऑडिट कर रही समिति ने सुझाव दिया कि संस्थान को या तो सिर्फ ‘अलीगढ़ यूनिवर्सिटी ‘ कहा जाए या फिर इसका नाम इसके संस्थापक सर सैयद अहमद खान के नाम पर रख दिया जाए। रिपोर्ट के मुताबिक, बीएचयू के मामले में भी ऐसी ही शिफारिश की गई है।
also read : कांग्रेस को योग्यता के आधार पर नेता चुनने की जरूरत : जेटली
एएमयू-बीएचयू से नहीं हटेंगे हिंदू-मुस्लिम शब्द: मुख़्तार अब्बास नक़वी
बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी से ‘हिन्दू’ और अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से ‘मुस्लिम’ शब्द हटाने की यूजीसी पैनल की सिफ़ारिश को केंद्रीय मंत्री मुख़्तार अब्बास नक़वी ने नक़ार दिया है । यूजीसी पैनल ने दोनों केंद्रीय विश्वविद्यालयों का धर्मनिरपेक्ष स्तर कायम रखने के लिए हिन्दू और मुस्लिम शब्द हटाने को कहा था, लेकिन केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नक़वी का कहना है कि हिन्दू और मुस्लिम शब्द का सांप्रदायिकता का कोई लेना देना नहीं है।
also read : भाजपा ने बिहार का अपमान किया: राजद, कांग्रेस
सेक्युलर होने के मायने महज़ हिंदू मुस्लिम शब्द नहीं
केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने यूजीसी पैनल की रिपोर्ट सिफारिश को नकारते हुए कहा है कि सेक्युलर होने के मायने महज़ हिंदू मुस्लिम शब्द नहीं है। लोगों को इस तरह की चिंता नहीं करनी चाहिए।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)