ज्ञानवापी मामला: मस्जिद में मिले ‘शिवलिंग’ का केस फिर पहुंचा SC, पूजा की अनुमति देने की मांग
यूपी के वाराणसी में ज्ञानवापी मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक नयी याचिका दाखिल की गई है. इसमें मस्जिद परिसर में मिले शिवलिंग की पूजा की अनुमति देने की मांग की गई है. इस याचिका को हिंदू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन ने दायर किया है. साथ ही, काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट द्वारा पर शिवलिंग पर अधिकार की मांग की गई है.
उधर, इस मामले में चीफ जस्टिस की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि मामले को 21 जुलाई को सुना जाएगा. इसी दिन ज्ञानवापी से जुड़ी अन्य याचिकाओं की भी सुनवाई होनी है.
बता दें ज्ञानवापी मामले में पिछले बुधवार को जिला जज ए.के. विश्वेश की कोर्ट में सुनवाई हुई. इस दौरान हिंदू पक्ष ने दलीलें रखीं. हिंदू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन ने कोर्ट में कहा कि 1991 का वॉरशिप ऐक्ट किसी भी तरीके से इस मामले में लागू नहीं होता है. मुस्लिम पक्ष जिस जमीन पर अपना दावा कर रहा है वो जमीन आदि विश्वेश्वर महादेव की है. उस पर जबरदस्ती नमाज पढ़ी जा रही है.