डॉक्टर करते रहे ब्रेन की सर्जरी, 9 साल की लड़की बजाती रही पियानो…
डॉक्टरों ने उसके सिर का ऑपरेशन कर ट्यूमर निकाल दिया और उस दौरान सौम्या पियानो बजाती रही। सुनने पर यकीन करना मुश्किल है लेकिन यह सच है।
खास बात ये भी है कि ऑपरेशन सौम्या को बेहोश नहीं किया गया, बल्कि जिस जगह का ऑपरेशन करना था केवल उस हिस्से को सुन्न कर दिया गया था।
खास तरीके से हुआ ऑपरेशन-
ग्वालियर में हुआ यह अपने तरीके का पहला ऑपरेशन है। मुरैना जिले के बामोर की रहने वाली 9 साल की सौम्या को ब्रेन ट्यूमर था। इसकी वजह से उसे 2 साल से मिर्गी के दौरे आ रहे थे।
परिवार वालों ने जब सौम्या की M.R.I. कराई तो पता चला कि सौम्या के ब्रेन के नाजुक हिस्से में ट्यूमर है। डॉक्टरों का कहना था कि इस जगह की ओपन सर्जरी करना जानलेवा साबित हो सकती थी।
सर्जरी फेल होने पर सौम्या को पैरालिसिस का भी खतरा का था। लेकिन, परिवारवालों ने सौम्या का ऑपरेशन कराना ही ठीक समझा। डॉक्टरों ने नई टेक्नोलॉजी से बच्ची के सिर में से ट्यूमर निकाल दिया।
ऑपरेशन थिएटर में बजाया पियानो-
न्यूरो सर्जन डॉक्टर अभिषेक चौहान ने बताया कि सौम्या का ऑपरेशन अवेक क्रेनायोटॉमी पद्धति से किया गया। इस पद्धति में ऑपरेशन के लिए मरीज को बेहोश करने की जरूरत नहीं होती मरीज के ऑपरेशन वाले हिस्से को ही सुन्न किया जाता है।
ऑपरेशन के दौरान सौम्या पियानो बजाती रही इस बीच ऑपरेशन चलता रहा और डॉक्टर सौम्या से बात भी करते रहे। इस ऑपरेशन में सौम्या के ब्रेन के हिस्से को बिना नुकसान पहुंचाए ट्यूमर को बाहर निकाल दिया गया।
डॉक्टर अभिषेक ने बताया कि बच्ची अब पूरी तरह से सामान्य है और उसको अस्पताल से छुट्टी भी दे दी गई है।
यह भी पढ़ें: ऑपरेशन थिएटर में हुआ कुछ ऐसा, रफूचक्कर हुए सभी डॉक्टर्स
यह भी पढ़ें: ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित ने ब्यूटी क्वीन का खिताब जीतकर कायम की मिसाल
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]