न्‍यूयॉर्क में ट्रक सवार ‘आतंकी’ ने ली 8 की जान, पीएम ने की निंदा

0

अमेरिका में हुये हमले की पीएम मोदी ने की घोर निंदा।अमेरिका के लोअर मैनहट्टन में एक बंदूकधारी ने व्यस्तम मार्ग पर ट्रक से कई लोगों को कुचल डाला जिससे कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई और 11 अन्य जख्मी हो गए। बीती रात हुई इस वारदात को अमेरिका ने ‘आतंकी गतिविधि’ करार दिया है। 29 वर्षीय संदिग्ध को गिरफ्तार करने से पहले उसके पेट में गोली मारी गई। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हमले की निंदा करते हुए कहा हमें आईएसआईएस को वापस आने नहीं देना चाहिए।
देश में वापस आने या घुसने की इजाजत नहीं देनी चाहिए
ट्रंप ने ट्वीट किया, ‘‘एनवाईसी (न्यूयॉर्क सिटी) में बहुत बीमार और विक्षिप्त लग रहे एक व्यक्ति ने एक और हमला किया। कानून प्रवर्तन एजेंसियां इस पर गहरी नजर रख रही हैं। अमेरिका में नहीं!’’ उन्होंने एक ट्वीट में कहा, आईएसआईएस को पश्चिम एशिया और अन्यत्र स्थानों पर शिकस्त देने के बाद हमें उन्हें हमारे देश में वापस आने या घुसने की इजाजत नहीं देनी चाहिए।
also read : भाजपा कल करेगी अपने प्रत्याशियों का एलान
संदिग्ध अपना ट्रक दक्षिण की ओर ले गया
बस बहुत हुआ!’’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यूयॉर्क में हुए आतंकवादी हमले की निंदा की। मोदी ने ट्विटर पर लिखा, “मैं न्यूयॉर्क सिटी में हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करता हूं। मृतकों के परिवारों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं और मैं घायलों के लिए प्रार्थना करता हूं।”न्यूयॉर्क पुलिस विभाग ने कहा कि लोगों को कुचलते हुए संदिग्ध अपना ट्रक दक्षिण की ओर ले गया। पुलिस ने कहा, आठ लोगों की मौत हुई है और 11 लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं लेकिन उन्हें जानलेवा चोटें नहीं आई हैं।’’
also read : bday spcial : चूल्हे के पके खाने के शौकीन हैं राजा भईया
हमारी संवेदनाएं पीड़ितों के साथ हैं
यह घटना न्यूयार्क सिटी के मैनहट्टन में हुई है जो बहुत घनी आबादी वाला इलाका है। इस घटना से समूचा देश स्तब्ध है। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सैंडर्स ने बताया ‘‘राष्ट्रपति को चीफ ऑफ स्टाफ जॉन केली ने न्यूयार्क सिटी में हुई घटना के बारे में बता दिया है और वह अद्यतन जानकारी भी देते रहेंगे। हमारी संवेदनाएं पीड़ितों के साथ हैं।’’
also read : सपा ने लखनऊ के लिए उतारा अपना मेयर प्रत्याशी
यह वारदात आतंकवादी कृत्य लगती है
एक आधिकारिक बयान में बताया गया है कि गृह सुरक्षा मामलों के कार्यवाहक मंत्री एलेन ड्यूक को न्यूयार्क में हुई वारदात से अवगत करा दिया गया है। यह वारदात आतंकवादी कृत्य लगती है।बयान के अनुसार, विभाग स्थिति पर लगातार नजर रख रहा है और संघीय, राज्य तथा स्थानीय एजेंसियों के साथ काम कर रहा है।
अमेरिकी नागरिकों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं
आगे इसमें कहा गया है ‘‘हम जांच संबंधी सभी सवाल एफबीआई तथा न्यूयार्क पुलिस विभाग को भेज रहे हैं। हमने पिछले दिनों ऐसे हमले पूरी दुनिया में होते देखे हैं। विभाग एवं उसकी कानूनी एजेंसियां सतर्क हैं तथा अमेरिकी नागरिकों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं।’’
also read : PM गरीबों को देंगे हर महिने 2600 रुपये
मौके से दो बंदूकें बरामद हुई हैं
पुलिस के अनुसार, स्थानीय समयानुसार दोपहर तीन बज कर करीब पांच मिनट पर संदिग्ध किराए पर लिया हुआ एक ट्रक ले कर वेस्ट स्ट्रीट/ ह्यूस्टन स्ट्रीट पर पहुंचा और बाइक सवारों तथा पैदल जा रहे लोगों को कुचलता हुआ दक्षिण की ओर चला गया। इस दौरान ट्रक वेस्ट स्ट्रीट तथा चैम्बर्स स्ट्रीट पर स्कूल की एक बस से टकरा गया। इसके बाद, ट्रक चला रहा व्यक्ति हाथ में दो हथियार लिए हुए उतरा। उस इलाके में तैनात अधिकारी ने उसे गोली मारी जो उसके पेट में लगी। पुलिस ने बताया ‘‘ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया गया है। मौके से दो बंदूकें बरामद हुई हैं।’’
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More