मुसलमान होना इस देश में जुर्म : हार्दिक पटेल
गुजरात के पटेल नेता हार्दिक पटेल(Hardik Patel) ने एक बार फिर बीजेपी के खिलाफ हमला बोला है। हार्दिक ने ट्वीट करके भगवा कैंप के उनके पीछे पड़ने का कारण पूछा है। हार्दिक ने ट्वीट में लिखा है कि मुसलमान होना तो इस देश मे जुर्म समझा जाता हैं,मगर मैं तो हिंदू हूँ फिर भगवा टोला हाथ धोकर मेरें पीछे क्यूं पड़ा हुआ है क्या सिर्फ इस लिए की हमने साहेब को चुनौती दी है ? वैसे इससे पहले भी हार्दिक ट्वीटर पर अपना विरोध दर्ज कराते रहे हैं।
https://twitter.com/HardikPatel_/status/949555346212728833
साध्वी, साक्षी और संगीत सोम पर किया था ट्वीट
इससे पहले हार्दिक ने ट्वीट किया था कि अगर हार्दिक पटेल भड़काऊ भाषण देते हैं तो साध्वीजी, साक्षीजी, गिरिराज जी, संगीत सोम जी जैसे लोग क्या अमृत बरसाते हैं?’ हार्दिक पर अक्सर भड़काऊ भाषण देने का आरोप लगता रहता है। इस बार उन्होंने मुसलमानों को भी बीजेपी पर हमला बोलने के लिए साथ लिया है। उन्होंने ना सिर्फ देश में मुसलमान होने को जुर्म समझा जाता है ऐसे लिखा है बल्कि एक दूसरे ट्वीट अक्षरधाम हमाले का भी जिक्र किया। हार्दिक ने बिना नाम लिए लिखा है कि देश का असली आतंकी दूसरों को आतंकी बोलकर अपना आतंक छुपा लेता है।
Also Read : शिव ‘राज’ में बीजेपी नेता को जूतों की माला
https://twitter.com/HardikPatel_/status/949554550981062656
(साभार- जनसत्ता)