राहुल : ‘दिल्ली के रिमोट’ से नहीं चलेगी गुजरात सरकार
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का गुजरात दौरा जारी है। गुजरात दौरे के दौरान राहुल गांधी ने केन्द्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान राहुल ने कहा कि दिल्ली के रिमोट से गुजरात सरकार नहीं चलेगी। राहुल के गुजरात दौरे का आज दूसरा दिन है । राहुल ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि गुजरात की सरकार, गुजरात की जनता चलाएगी।
also read : पीएम मोदी देंगे ग्रामीण परिवारों को ‘मुफ्त बिजली’
तीन दिवसीय गुजरात दौरे का आज दूसरा दिन है
वो दिल्ली के रिमोट कंट्रोल से नहीं चलेगी। राहुल गांधी ने कहा कि चुनाव बहुत नजदीक है हमें देश में कांग्रेस की सरकार लानी है। गुजरात की सरकार यहां से ही चलनी चाहिए, दिल्ली से नहीं। राहुल ने दूसरे दिन जामनगर, मोरबी और राजकोट जिले का दौरा करेंगे। इस दौरान राहुल गांधी कई जगह रुक कर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे और किसानों से भी चर्चा करेंगे। राहुल के ‘मिशन गुजरात’ का दूसरा दिन, जानें आज का मिनट टू मिनट कार्यक्रम? कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के तीन दिवसीय गुजरात दौरे का आज दूसरा दिन है।
also read : भाजपा के लिए गुजरात, मध्यप्रदेश ‘जीत नहीं आसान’
पटेल ने कांग्रेस को समर्थन देने के संकेत दिए
गुजरात में इस साल के अंत में होनेवाले विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र राहुल गांधी का ये दौरा बेहद अहम माना जा रहा है। राहुल गांधी आज कार्यकर्ताओं और समर्थकों से मुलाकात करने के अलावा एक किसान सभा को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही राहुल गांधी राजकोट में बुद्धिजीवियों, व्यवसायियों और उद्यमियों से भी मुलाकात करेंगे। सोमवार को राहुल गांधी के गुजरात दौरे का पटेल समाज के नेता हार्दिक पटेल ने स्वागत किया था। हार्दिक पटेल ने कांग्रेस को समर्थन देने के संकेत दिए।
also read : पीएम में काशी की बेटियों के बीच पहुंचने की हिम्मत नहीं : राज बब्बर
सरकार किसानों और गरीबों की सरकार होगी
सोमवार को द्वारका पहुंचे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी की तीखी आलोचना की। राहुल गांधी ने नोटबंदी और जीएसटी के लिए पीएम मोदी पर जमकर हमला बोल। राहुल गांधी ने कहा कि अगर राज्य में कांग्रेस की सरकार बनी तो वो सरकार किसानों और गरीबों की सरकार होगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)