गुजरात चुनाव: साइकिल पर गैस सिलेंडर लेकर वोट डालने पहुंचे कांग्रेस विधायक
कांग्रेस विधायक परेश धनानी गुरुवार को गुजरात विधानसभा चुनाव में वोट डालने के लिए साइकिल पर गैस सिलेंडर लेकर मतदान केंद्र के लिए रवाना हुए। उन्होंने उच्च ईंधन की कीमतों के मुद्दे, उच्च मुद्रास्फीति और बेरोजगारी दर के लिए भाजपा को दोषी ठहराते हुए कहा कि गुजरात में लगभग तीन दशकों के बाद सत्ता परिवर्तन और कांग्रेस की वापसी होगी।
#WATCH | Amreli: Congress MLA Paresh Dhanani leaves his residence, to cast his vote, with a gas cylinder on a bicycle underscoring the issue of high fuel prices.#GujaratAssemblyPolls pic.twitter.com/QxfYf1QgQR
— ANI (@ANI) December 1, 2022
अमरेली से कांग्रेस के विधायक परेश धनानी ने वोट डालने के बाद कहा कि भाजपा सरकार की विफलता के कारण गुजरात में मुद्रास्फीति और बेरोजगारी बढ़ी है। गैस और ईंधन की कीमतें आसमान छू गई हैं, शिक्षा का निजीकरण हो गया है। सत्ता का परिवर्तन होगा और कांग्रेस आएगी।
वोटिंग के बाद कांग्रेस उम्मीदवार परेश धनानी ने कहा कि बीते 27 साल में भारतीय जनता पार्टी ने भय और स्वार्थ की दीवार के बीच राज्य को गुलाम बनाने की साजिश की है। सरकारी विफलताओं के कारण गुजरात में मंदी,महंगाई, बेरोजगारी प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। इन समस्याओं से मुक्ति पाने के लिए मैंने आज मतदान किया है और मुझे भरोसा है कि पूरा गुजरात भी वोट करेगा तथा सत्ता परिवर्तन होगा। कांग्रेस आएगी और फिर से खुशहाली छाएगी।
Also Read: गुजरात चुनाव: BJP का ‘संकल्प पत्र’ जारी, 5 साल में 20 लाख रोजगार का वादा