कोरोना ड्यूटी में तैनात था सिपाही, अचानक बिगड़ी तबियत, मौत
गौतमबुद्ध नगर स्थित कासना थाने में तैनात एक सिपाही की मंगलवार को मौत हो गयी
गौतमबुद्धनगर स्थित कासना थाने में तैनात एक सिपाही की मंगलवार को मौत हो गयी। सिपाही का नाम रोहित कुमार बताया जा रहा है। रोहित साल 2011 में उत्तर प्रदेश पुलिस की सेवा में भर्ती हुए थे। पता चला है कि रोहित एसीपी के साथ कोरोना ड्यूटी में भी तैनात थे।
अचानक बिगड़ी तबियत-
घटनाक्रम के मुताबिक, रोहित की कल तबियत खराब हो गयी थी। उन्हें जिम्स अस्पताल में सोमवार को इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। आराम होने पर उन्हें अस्पताल से निकाल कर ले आया गया। उसी दिन शाम करीब 4 बजे रोहित की तबियत फिर अचानक बिगड़ गयी।
शादीशुदा थे रोहित कुमार-
दुबारा तबियत बिगड़ने पर उन्हें एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया। अस्पताल में उनकी मौत हो गयी। सिपाही रोहित मूलत: गांव लिसाड़, थाना कोतवाली, जिला शामली यूपी के रहने वाले थे। रोहित शादीशुदा थे। उनके परिवार में पत्नी और एक साल की बेटी है।
यह भी पढ़ें: नोएडा: दिख रहा है पुलिस-प्रशासन का टीमवर्क, टूटेगा कोरोना की चेन
यह भी पढ़ें: लॉकडाउन तोड़ने वालों को नोएडा पुलिस ने दी ये सजा
समाचार स्त्रोत – IANS News Agency
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]