जून में GST से सरकार की ताबड़तोड़ कमाई, बना नया रिकॉर्ड

0

भारत सरकार का जीएसटी कलेक्शन जून महीने में 12% बढ़कर 1.61 लाख करोड़ रुपए हो गया. इससे पहले अप्रैल 2023 में भारत में रिकॉर्ड 1.87 लाख करोड़ रुपए का जीएसटी कलेक्शन हुआ था, जबकि मई के महीने में भारत सरकार का जीएसटी कलेक्शन 1,57,090 करोड़ रुपए था. देश में जीएसटी को लागू हुए पूरे 6 साल हो गए हैं. जीएसटी की शुरूआत भारत में टैक्सेशन के इतिहास में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुई है.

साल दर साल 12 प्रतिशत की बढ़ोतरी…

वित्त मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि जून में भारत का जीएसटी कलेक्शन 1,61,497 करोड़ रुपए रहा, जो साल-दर-साल 12 प्रतिशत की बढ़ोतरी है. इसके साथ ही मंथली जीएसटी कलेक्शन लगातार 15वें महीने 1.4 लाख करोड़ रुपए से अधिक आया है. देश में जीएसटी लागू होने के बाद से छठी बार जीएसटी कलेक्शन 1.6 लाख करोड़ के पार पहुंच गया है. इससे साफ हो गया है कि जीएसटी कलेक्शन से सरकार की कमाई लगातार बढ़ती जा रही है.

जून महीने में कुल जीएसटी कलेक्शन 161497 करोड़ रुपए रहा. इसमें सेंट्रल जीएसटी 31013 करोड़ रुपए और स्टेट जीएसटी 38292 करोड़ रुपए रहा. IGST 80292 करोड़ रुपए रहा. इसमें 39035 करोड़ रुपए इंपोर्ट से आए और 11900 करोड़ सेस से आए है.

GST की कैट ने की सराहना…

कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने शनिवार को जीएसटी की नए सिरे से समीक्षा करते हुए कहा कि कानूनों की अधिकता को कम करने तथा इनडायरेक्ट टैक्स सिस्टम के तहत कारोबारियों के रेगुलेशन के लिए एक स्पेशल टाक्स फोर्स का बनाया जाना चाहिए. जिसमें सीनियर सरकारी अफसरों के अलावा, कारोबारियों और प्रतिनिधियों को शामिल किया जाना चाहिए. इसके अलावा कैट ने देश में जीएसटी के छह साल पूरे होने को एक ऐतिहासिक सफलता बताया है. वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को रीजनल टैक्सेशन सिस्टम बनाने के लिए बहुत कुछ करने की जरूरत है.

Also Read: Bank Holiday 2023 : बैंको से जुड़ें सभी कामों जल्द करें पूरा, जुलाई में इतने दिनों के लिए बंद रहेंगे बैंक

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More