नई दिल्ली: दिल्ली में नई सरकार बन चुकी है. दिल्ली की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता शपथ ग्रहण के बाद एक्शन मोड में आ गई है. इस क्रम में उन्होंने शुक्रवार को बड़े फैसले लिए. उन्होंने अरविंद केजरीवाल सरकार की प्रमुख योजना मोहल्ला क्लीनिक को लेकर अहम निर्णय लिया है.दिल्ली सरकार ने राजधानी के 553 मोहल्ला क्लीनिक को अर्बन आयुष्मान आरोग्य मंदिर (U-AAM) के रूप में अपग्रेड करने का फैसला किया है. इसके साथ ही 413 नए अर्बन आयुष्मान आरोग्य मंदिर भी स्थापित किए जाएंगे. यह पहल आयुष्मान भारत योजना के तहत की जाएगी. यह घोषणा ऐसे समय में हुई है जब आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया था कि भाजपा सरकार सत्ता में आने के बाद मोहल्ला क्लीनिक बंद कर देगी.
ALSO READ: शिवपाल का विवादित बयान, अत्याचार की लिखी जाएगी पटकथा…
1 लाख लोगों को मिलेगा लाभ
अधिकारियों के अनुसार, अगले 30 दिनों में आयुष्मान भारत पीएम-जन आरोग्य योजना के तहत एक लाख लाभार्थियों को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है. इस योजना की निगरानी डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट द्वारा की जाएगी. इसके तहत 100 दिवसीय टीबी कैंपेन और एनसीडी स्क्रीनिंग ड्राइव भी चलाई जाएगी.
दिल्ली में लागू हुई आयुष्मान योजना
रेखा गुप्ता सरकार ने अपनी पहली कैबिनेट बैठक में आयुष्मान भारत योजना को मंजूरी दे दी है. इस योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को अब 10 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलेगा. इसमें केंद्र सरकार 5 लाख रुपये और दिल्ली सरकार अतिरिक्त 5 लाख रुपये का खर्च उठाएगी.
ALSO READ: राजस्थानः अविनाश गहलोत ने इंदिरा गांधी को बोला ‘दादी’, सदन की कार्यवाही स्थगित
प्राइवेट अस्पतालों में भी मिलेगा इलाज
आयुष्मान योजना के तहत दिल्ली के कार्ड धारक न केवल सरकारी अस्पतालों में बल्कि योजना से जुड़े प्राइवेट अस्पतालों में भी 10 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करा सकेंगे. उल्लेखनीय है कि दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिक की शुरुआत 2015 में हुई थी, जिसका उद्देश्य निम्न और मध्यम आय वर्ग के लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करना था.
1000 मोहल्ला क्लीनिक का वादा अधूरा
पूर्ववर्ती आम आदमी पार्टी सरकार ने राजधानी में 1000 मोहल्ला क्लीनिक स्थापित करने का वादा किया था, लेकिन अगस्त 2023 तक केवल 533 क्लीनिक ही बनाए जा सके. भाजपा ने चुनाव प्रचार के दौरान मोहल्ला क्लीनिक में भ्रष्टाचार और इलाज की सुविधाओं में कमी के आरोप लगाए थे.
अब सरकार के इस फैसले के बाद देखना होगा कि दिल्ली के स्वास्थ्य सुविधाओं में कितना सुधार आता है.
ALSO READ: सोल लीडरशिप कॉन्क्लेवः बेहतरीन लीडर्स का विकास है जरूरी- पीएम