पूरे देश में कोरोना का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है। लगातार कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है।
इस संकट के बीच राज्य सरकार ने एक दिलचस्प फैसला लिया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से परिवार नियोजन कार्यक्रम को प्रमोट करने के लिए यह पहल शुरू की गई है।
प्रवासियों को मुफ्त में दिया जाएगा कंडोम
सरकार की ओर से 14 दिनों की क्वारंटाइन अवधि पूरी करने वाले प्रवासियों को परिवार नियोजन का पाठ पढ़ाया जाएगा और उन्हें कंडोम दिया जाएगा।
प्रवासी मजदूरों को परिवार नियोजन का पढ़ाया जाएगा पाठ
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 14 दिनों की क्वॉरेंटाइन अवधि पूरी करने वाले प्रवासी मजदूरों को परिवार नियोजन का तरीका बताया जाएगा। इसके लिए जरूरी अस्थाई साधनों का भी वितरण किया जाएगा।
इन लोगों को मिलेगा कंडोम…
जानकारी मिली है कि बिहार के गोपालगंज जिले में स्वास्थ्य विभाग ने यह शुरुवात कर दी है। अधिकारी के मुताबिक, डोर टू डोर हेल्थ चेकअप के दौरान पोलियो के सुपरवाइजर 14 दिन की होम क्वारंटाइन की समय सीमा पूरी कर चुके प्रवासियों को विभाग की तरह से कंडोम दिया जाएगा। लेकिन कंडोम सिर्फ उन्हीं लोगों को मिलेगा, जिन्होंने 14 दिनों की क्वारंटाइन अवधि पूरी कर चुके होंगे।
लॉकडाउन के बाद बढ़ी कंडोम की बिक्री
बता दें कि कोरोना वायरस के संक्रमण में लगातार हो रही वृद्धि को देखते हुए जब देश भर में संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की गई थी। जब प्राइवेट और सरकारी दफ्तार बंद हो गए थे और जब लोगों के सभी बिजनेस बंद हो गए थे। ऐसे समय में देश में सिर्फ सब्जी व राशन की मांग ही नहीं बढ़ी थी, बल्कि लॉकडाउन की वजह से कंडोम की भी मांग बढ़ गई थी। ऐसा माना जा रहा है कि स्वास्थ्य विभाग ने परिवार नियोजन कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए ऐसा निर्णय लिया है।
यह भी पढ़ें : विवाद सुलझाने गये पुलिसकर्मियों पर लाठी-डंडों से हमला
यह भी पढ़ें : यूपी में बदमाशों के हौसले बुलंद, पुलिस की सरकारी गाड़ी लूटकर हुए फरार
यह भी पढ़ें: मोदी 2.0 का पहला साल : पढ़ें देशवासियों के नाम लिखी पीएम की पूरी चिट्ठी
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]