रेमिडेसिविर पर सरकार ने खतम की कस्टम डूटी, अब सस्ते मे होगा इलाज

रेमडेसिविर

 

देश में कोरोना महामारी के चलते रेमडेसिविर इंजेक्शन की भारी मांग उठ रही है और ये मांग इतनी ज़्यादा है कि देश में अब उसकी किल्लत होने लगी है। अब इसकी ही कमी से जूझ रहे लोगों के लिए राहत की खबर आई है। दरअसल केंद्र सरकार ने मंगलवार को इस इंजेक्शन व इसके कच्चे माल के आयात पर कस्टम्स ड्यूटी खत्म कर दी। अब इससे ये सस्ते हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें : पीपल पर बढ़ते ये “घंट” बता रहे हैं,बनारस में मौत का आंकड़ा

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने घोषणा की है कि कोविड-19 के इलाज में कारगर मानी जा रहे रेमडेसिविर इंजेक्‍शन को बनाने में इस्‍तेमाल होने वाले कच्‍चे माल रेमिडेसिविर (Remdesivir API) के आयात पर कोई शुल्‍क नहीं वसूला जाएगा। यही नहीं, रेमडेसिविर इंजेक्‍शन के आयात को भी ड्यूटी फ्री यानी (Import Duty Free) कर दिया गया है। बता दे केंद्र सरकार की इस घोषणा से आने वाले दिनों में देश में ये दवा पर्याप्‍त मात्रा में उपलब्‍ध होने की उम्‍मीद की जा सकती है।

रेमडेसिविर
Journalist Cafe

यह भी पढ़ें : रेमडेसिविर की पूरी कहानी, कहाँ से आती है और क्यूँ है मारामारी

कब तक रहेगी ये छूट लागू ?

राजस्व विभाग की ओर से जारी बयान में कहा गया कि केंद्र सरकार ने जिन वस्तुओं पर शुल्क माफ किया गया है, उनमें रेमेडिसविर के निर्माण में उपयोग किए जाने वाले सक्रिय फार्मास्युटिकल सामग्री (एपीआई), रेमेडिसविर इंजेक्शन और बीटा साइक्लोडोडेक्स्ट्रिन शामिल हैं। आयात शुल्क में यह छूट 31 अक्टूबर तक लागू रहेगी।

[better-ads type=”banner” banner=”100781″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)