सरकार ने घटाएँ दाम, अब सस्ते मे मिलेगी कोरोना की ये दावा

0

 

कोरोना ने जहां पुरे देश को डरा रखा है, वही उसके इलाज के लिए एक रहत की खबर आ रही है. कोरोना के गंभीर मरीजों के इलाज के लिए इस्तेमाल होने वाली Remdesivir के दामों मे काफी कमी आई है. इसे कंपनिया अभी तक 2800 से 5400 रुपये प्रति इंजेक्शन की एमआरपी पर बेच रहीं थीं, लेकिन अब ये कीमतें 899 से 3490 रुपये प्रति इंजेक्शन के बीच कर दी गई है। राष्ट्रीय औषध मूल्य प्राधिकरण (एनपीपीए) ने एक बयान जारी कर कहा कि-:

देश में Remdesivir की उपलब्धता बढ़ाने और लोगों को इसे आसानी से उपलब्ध कराने के लिए सरकार ने इसका उत्पादन कर रही कंपनियों से कीमतों में कमी का अनुरोध किया था। कंपनियों ने इसे स्वीकार करते हुए स्वेच्छा से मूल्यों में कमी का ऐलान किया है।

-राष्ट्रीय औषध मूल्य प्राधिकरण

कौन सी कंपनी कितने मे बेच रही Remdesivir-:-

कंपनी रेमडेसिविर का ब्रांडनेम पहले का रेट अब इस दाम पर मिलेगा
कैडिला हेल्थकेयर रेमडेक 2800 899
बायोकान बायोलाजिक्स इंडिया रेमविन 3950 2450
डॉ. रेड्डी लैब रेडेक्स 5400 2700
सिप्ला सिपरेमी 4000 3000
माइलन फार्मास्युटिकल डेसरेम 4800 3400
जुबिलेंट जेनेरिक्स जुबी-आर 4700 3400
हेटेरो हेल्थकेयर कोविफार 5400 3490

 

एनपीपीए के सदस्य सचिव डॉ. विनोद कोटवाल की तरफ से जारी आदेश के अनुसार अब कैडिला हेल्थकेयर द्वारा बनाई जा रही Remdesivir इंजेक्शन रेमडेक सबसे सस्ता 899 रुपये का होगा। यह 100 मिलीटर का इंजेक्शन होता है। कैडिला के इंजेक्शन के पहले भी दाम सबसे कम 2800 रुपये थे। बायोकान बायोलाजिक्स इंडिया ने अपने इंजेक्शन रेमविन की कीमत 3950 से घटाकर 2450 कर दी है।

डॉ. रेड्डी लैब ने रेडेक्स की कीमत 5400 से घटाकर 2700 करने का ऐलान किया है। सिप्ला ने सिपरेमी की कीमत 4000 से घटाकर 3000, माइलन फार्मास्युटिकल ने अपने ब्रांड डेसरेम की कीमत 4800 से 3400, जुबिलेंट जेनेरिक्स ने जुबी-आर की कीमत 4700 से 3400 तथा हेटेरो हेल्थकेयर ने कोविफार की कीमत 5400 से कम करके 3490 रुपये कर दिया है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More