सीएम योगी की अनूठी पहल, अब संस्कृत में भी जारी होगा सरकारी प्रेस रिलीज
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक अनूठी पहल की है। मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी होने वाली प्रेस रिलीज अब संस्कृत भाषा में भी जारी होगी।
सीएम योगी के निर्देश पर मुख्यमंत्री कार्यालय एवं सूचना विभाग ने इस कवायद की शुरुआत की है। इस अनूठी पहल के साथ ही योगी आदित्यनाथ संस्कृत भाषा में प्रेस रिलीज जारी करने वाले पहले मुख्यमंत्री बने गए हैं।
इस पहल के चलते अब अंग्रेजी और हिंदी के अलावा संस्कृत भाषा में भी मीडिया को जानकारी दी जाएगी। योगी आदित्यनाथ ने कई मौकों पर संस्कृत भाषा को प्रोत्साहन देने की बात कही है।
‘देव भाषा है संस्कृत’-
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संस्कृत को देव भाषा कहा है। सीएम योगी के मुताबिक संस्कृत को सीमित दायरे में कैद करके मत रखिए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि भारत को अच्छी तरह तथा ठीक से समझने के लिए हमको संस्कृत की शरण में जाना होगा। इस भाषा ने ही हमेशा से हमको मजबूती दी है।
योगी ने इस भाषा को आधुनिकता के साथ भी जोड़ने का प्रयास की बात भी करते रहते हैं। उन्होंने कहा था कि हम संस्कृत को कंप्यूटर, विज्ञान, गणित व दुनिया की तमाम भाषाओं से जोड़ने का कार्य करेंगे।
यह भी पढ़ें: पुलिसकर्मियों के फ़ोन पर लगी रोक
यह भी पढ़ें: मन की बात 2.0 की तारीख तय, पीएम मोदी ने कहा – एक बार फिर मिलेंगे
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)