फोन यूजर्स को भारत सरकार भेज रही Emergency Alert, जानें क्या है वजह ?

0

भारत सरकार के द्वारा बीते कुछ दिनों पहले इमरजेंसी अलर्ट भेजा जा रहा था, इस अलर्ट मैसेज के समय फ्लैश के साथ तेज आवाज आती है। इस अलर्ट से हर कोई हैरान थे, वैसे ही आज यानी मंगलवार को भी फोन यूजर्स के पास में इमरजेंसी अलर्ट मैसेज भेजे जा रहे है। ऐसे में लोग परेशान है और उनके अंदर इस मैसेज को लेकर कई सवाल खडे हो रहे है , यदि आपके साथ भी ऐसा हुआ है तो बिल्कुल भी परेशान होने की जरुरत नहीं है। यह मैसेज भारत सरकार के दूर संचार विभाग की तरफ से भेजा जा रहा है। आइए आपको बताते क्या है इस मैसेज को भेजने की वजह ……

दरअसल, मंगलवार की सुबह सभी फोन यूजर्स के पास अचानक इमरजेंसी अलर्ट आया है। एक साथ ही सभी फोन बज गए, देखा गया तो इमरजेंसी अलर्ट था । दूरसंचार विभाग की तरफ से “test alert” भेजा जा रहा है. ये टेस्टिंंग, किसी भी एमर्जेंसी कम्युनिकेशन के लिए की गई है. इससे पहले भी ऐसे मैसेज लोगों को मिल चुके हैं.

सरकार क्यों भेज रही है इमरजेंसी अलर्ट ?

सेल ब्रॉडकास्ट अलर्ट सिस्टम के लिए हर टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर कंपनी के साथ सरकार कोलेबोरेशन कर रही है। देश के अलग-अलग हिस्से में ये एमर्जेंसी अलर्ट भेजे जा रहे हैं। यह मैसेज आज सुबह 11 बजकर 30 मिनट पर सभी एंड्रॉइड फोन पर आया था। सेल ब्रॉडकास्ट सिस्टम ने कहा कि मोबाइल ऑपरेटरों और सेल ट्रांसमिशन सिस्टम की आपातकालीन चेतावनी प्रसारण क्षमताओं की दक्षता और प्रभावशीलता का आकलन करने के लिए समय-समय पर विभिन्न क्षेत्रों में की जा रही है।

also read : फिल्म ‘धक-धक’ का ट्रेलर हुआ लांच, देखें चार जिंदा दिल औरतों के ख्वाब की उड़ान… 

पहले भी आ चुका है इमरजेंसी अलर्ट

 

यह कोई पहला मौका नहीं है जब इमरजेंसी अलर्ट का मैसेज सरकार की तरफ से भेजा जा रहा है, इससे पहले भी 20 जुलाई, 17 अगस्त और 15 सितंबर को इसी तरह का परीक्षण अलर्ट भेजा गया था। इस अलर्ट की चेकिंग इसलिए की जा रही है ताकि आने वाले समय में सरकार प्रकृति आपदा जैसे भूकंप, सुनामी और बाढ़ के लिए लोगो को अलर्ट दे सके, जिसको लेकर राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के साथ काम कर रही है।

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More