AC बेचेगी मोदी सरकार !

0

मोदी सरकार बिजली बचाने को लेकर बड़ा कदम उठाने जा रही है। सरकार बिजली बचाने के लिए कम बिजली की खपत करने वाले एसी बेचने की योजना बना रही है। इस योजना की सबसे खास बात यह है कि इसमे एसी ईएमआई पर दिए जाएंगे। इसके अलावा सरकार जीरो डाउन पेमेंट पर यह एसी उपलब्ध करा सकती है।

सरकार ने खरीद ली है एक लाख एसी

सरकार ने इस स्कीम के लिए एक लाख एसी भी खरीद लिए हैं। अभी कम बिजली खपत करने वाले एसी की कीमत ज्यादा है। इसलिए सरकार अभी ऐसे एसी जनता के लिए नहीं बेचेगी। एनर्जी इफिशएंसी सर्विसेज लिमिटेड के मुताबिक अभी यह सिर्फ सरकारी ऑफिसों, एटीएम, रेलवे स्टेशन आदि पर लगाए जाएंगे।

बाजार  से 30% कम रेट पर मिलेगी AC

5 स्टार रेटिंग वाले एसी की कीमत करीब 40,000 रुपये है। 2018 में इन्हें 30,000 रुपये से कम कीमत पर उपलब्ध कराने की योजना है। यह बिजली के बिल में 20 से 45 फीसदी तक की कमी लाएंगे। साथ ही एसी की कीमत भी करीब 30 फीसदी तक कम हो जाएगी। ईईएसएल यह एसी ब्लू स्टार, डाइकिन और व्हर्लपूल जैसे ब्रांड्स से बनवाएगी।

सितंबर तक AC की सप्‍लाई की जाएगी

सरकार चाहती है कि देश में 5.3 स्टार रेटिंग वाले एसी लगाए जाएं। ऐसे एसी 40 फीसदी तक बिजली बचाते हैं। सितंबर तक इन एसी की सप्‍लाई की जाएगी, इसके बाद नई खरीद के लिए तैयारी की जाएगी। अगली खरीद कितने एसी की होगी,  इस पर अभी विचार चल रहा है, क्‍योंकि कीमत कम होने का सबसे बड़ा कारण ज्यादा मात्रा में खरीदना भी है। एसी जितने ज्यादा खरीदे जाएंगे कीमत उतनी कम होगी। इसका सीधा फायदा जनता को मिलेगा।

शोरुम भी खोलेगी केंद्र सरकार

सरकार शोरुम भी खोलने की तैयारी में है। ऐसे में शोरूम की व्यवस्था भी करनी पड़ सकती है। केंद्र सरकार ने बिजली बचाने के लिए बल्ब और ट्यूबलाइट की जगह एलईडी बल्ब लगाने के लिए कहा था। सरकार ने इस फैसले के बाद एलईडी लाइट्स बेची भी थीं। अब तक सरकार 23 करोड़ एलईडी बल्ब बेच चुकी है। सरकार ने कम बिजली खपत करने वाले सात लाख पंखे और 13 लाख ट्यूबलाइट्स भी बेची हैं।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More