सरकार ने COVAXIN और COVISHIELD की क़ीमत मे किए बदलाव
देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए, वैक्सिनेशन के दर को इज़ाफ़ा देने के लिए केंद्र सरकार ने वैक्सीन निर्माता कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट और भारत बायोटेक से कोविड-19 टीकों की कीमत कम करने को कहा है. सूत्रों के हवाले से ये खबर समाने आइ है।
केंद्रीय कैबिनेट के सचिव राजीव गौबा की अध्यक्षता में हुई बैठक में टीके मूल्य निर्धारण के मुद्दे पर चर्चा की गई. और अब उम्मीद की जा रही है की कि दोनों कंपनियां अपने टीकों के लिए संशोधित मूल्य निर्धारण के साथ सामने आएंगी.
यह भी पढ़ें : आखिर कब ख़त्म होगा भारत मे कोरोना?
एक मई से शुरू होने वाली है नई वैक्सिनेशन ड्राइव
देश में एक मई से नई वैक्सिनेशन ड्राइव शुरू होने वाली है जिसमें 18 साल और उससे अधिक उम्र के लोग कोरोना की वैक्सीन लगवा सकते हैं. इसके लिए 28 अप्रैल को रजिस्ट्रेशन शुरू होगा. इससे ठीक पहले सरकार ने कीमतों को कम करने के लिए कहा है.
ऑक्सफोर्ड-एक्स्ट्राजेनेका की वैक्सीन का उत्पादन सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया कर रही है. सीरम ने कहा है कि उसके द्वारा निर्मित कोविशील्ड टीका राज्य सरकारों को 400 रुपये प्रति खुराक और निजी अस्पतालों को 600 रुपये में मिलेगा.
वहीं भारत बायोटेक का टीका कोवैक्सीन टीका प्रति खुराक राज्यों को 600 रुपये और निजी अस्पतालों को 1200 रुपये में मिलेगा. विपक्षी पार्टियां वैक्सीन की अलग-अलग कीमतों को लेकर सरकार को निशाने पर ले रही है. साथ ही इन दनों का कहना है कि केंद्र सरकार सभी नागरिकों को फ्री में वैक्सीन उपलब्ध करवाए.
आज ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘ चर्चा बहुत हो चुकी. देशवासियों को वैक्सीन मुफ़्त मिलनी चाहिए- बात ख़त्म. मत बनाओ भारत को बीजेपी सिस्टम का शिकार.’’
हालांकि राज्य सरकारों ने घोषणा की है कि उनके यहां लोगों को मुफ्त में टीका लगाया जाएगा.
यह भी पढ़ें : उठा रहे थे मजबूरी का फाएदा, पहुंच गए जेल
देश में प्रतिदिन बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले
बीते चौबीस घंटो में देश में कोरोना के 3,52,991 नए मामले सामने आए हैं और अब पूरे देश में अब तक 1,73,13,163 लोग इस बीमारी से संक्रमित हो चुके हैं। वही 2,812 लोगों ने बीते चौबीस घंटे में कोरोना से अपने ज़िंदगी की जंग हार चुके हैं।
[better-ads type=”banner” banner=”100781″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)