गुरु के जन्‍मतीर्थ स्‍थल पर अनुयायियों की सेवा करने का मिला सौभाग्‍य : पीएम मोदी

0

दो दिवसीय दौरे पर काशी पहुचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दूसरे दिन बीएचयू से सीधे सीरगोवर्धन पहुंचे, जहां उन्‍होंने संत शिरोमणि रविदास की प्रतिमा का लोकार्पण किया. इसके बाद जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यहां पधारे सभी भाई बहनों का इस जन्भूमि में स्वागत करता हूं. आप सभी रविदास जी की जयंती के पर्व पर इतनी दूर से यहां आते हैं, खासकर मेरे पंजाब से इतने भाई बहन आते है. बनारस बिल्कुल मिनी पंजाब जैसा लगने लगता है.

”गुरू के अनुआइयों की सेवा करना मेरी जिम्मेदारी”

ये सब रविदास जी की कृपा से ही संभव होता है. पीएम ने कहा, मुझे भी रविदास जी भी अपने जन्भूमि पर बार-बार बुलाते हैं, गुरु की जन्मतीर्थ पर उनके सभी अनुआइयों की सेवा करना मेरे लिए किसी सौभाग्य से कम नहीं है. यहां का सासंद होते हुए मेरी विशेष जिम्मेदारी बनती है कि मैं बनारस में आप सभी का स्वगात भी करूं और सभी की सुविधाओं का खास ख्याल भी रखूं ये मेरा दायित्व भी है. मुझे खुशी है कि आज इस पावन दिन मुझे अपने इन दायित्वों को पूरा करने का अवसर मिला है.

प्रतिमा का लोकार्पण करना मेरा सौभाग्य – पीएम मोदी 

पीएम ने कहा, आज बनारस के विकास के लिए हजारों करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास होने जा रहा है. इससे यहां आने वाले श्रद्धालुओं की यात्रा और सुखद और सरल होगी; साथ ही संत रविदास की जन्मस्थली के विकास के लिए भी कई करोड़ परियजोनाओं का लोकार्पण हो रहा है.

Also Read: युवा विद्वानों के बीच ज्ञान की गंगा में डूबकी लगाने जैसा अनुभव : PM Modi 

मंदिर और इस क्षेत्र का विकास, मंदिर तक आने वाली सड़कों का निर्माण, भक्तों के लिए सत्संग और साधना करने के लिए प्रसाद ग्रहण करन के लिए अलग अलग व्यवस्थाओं का मिर्माण इन सब से लाखों भक्तों को सुविधा होगी. आज मुझे संत रविदास की नई प्रतिमा का लोकार्पण का भी सौभाग्य मिला है; संत रविदास विजन की आधारशिला भी आज रखी गई है. मैं देश और दुनिया भर के सभी श्रद्धालुओं को माघी पूर्णिमा और संत रविदास जयंती की बधाई देता हूं.

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More