युवा विद्वानों के बीच ज्ञान की गंगा में डूबकी लगाने जैसा अनुभव : PM Modi

भेजपुरिया अंदाज में की भाषण की शुरूआत, काशी में सांसद प्रतियोगिता के विजेताओं को किया सम्‍मानित

0

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार की सुबह काशी हिंदू विश्वविद्यालय के स्वतंत्रता भवन में सांसद संस्कृत प्रतियोगिता के टापर्स को सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्‍मानित और उनके साथ संवाद किया. उन्‍होंने भोजपुरी अंदाज में भाषण की शुरूआत करते हुए कहा कि आप सब परिवार के लोगन के हमार प्रणाम. महामना के इस प्रांगण में सभी विद्वानों खासकर युवा विद्वानों के बीच आकर ज्ञान की गंगा में डुबकी लगाने जैसा अनुभव हो रहा है. काशी समय से भी प्राचीन कही जाती है. इसकी पहचान को हमारी आधुनिक युवा पीढ़ी इतनी जिम्मेदारी से सशक्त कर रही है. ये परिदृश्‍य मन में संतोष देता है, गौरव की अनुभूति कराता है और ये विश्वास दिलाता हे कि अमृत काल में आप सब देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे.

पीएम मोदी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सुबह बरेका गेस्‍ट हाउस से सुबह बीएचयू के स्वतंत्रता भवन पहुंचे. कहा कि पिछले 10 साल में काशी में अभूतपूर्व विकास हुआ है. आज यहां इस पर दो बुकलेट भी लांच की गई है. इसमें यहां हुए विकास के हर पड़ाव और संस्कृति का वर्णन किया गया है. इसके अलावा जितनी भी प्रतियोगिता काशी में आयोजित की गई है. उनपर भी छोटी छोटी पुस्तकें लांच की गई है.

बज रहा विकास का डमरू

पीएम कहा कि हम सब निमित्त मात्र हैं. यहां करने वाले केवल महादेव और उनके गण हैं. जहां महादेव क कृपा हो जाला उ धरती अइसे ही समृद्ध हो जाले. इस समय महादेव खूब प्रसन्न हैं, इसलिए महादेव के आशीष के साथ 10 साल में काशी में चारों ओर विकास का डमरू बजा है. आज एक बार फिर काशी क हमरे परिवार के लोगन के लिए करोड़ों रुपया क योजना क लोकार्पण हो रहल ह. शिवरात्रि और रंगभरी एकादशी से पहले काशी में आज विकास क उत्सव मननावल जात हो.

मंच पर आने से पहले उन्‍होंने काशी सांसद फोटोग्राफी प्रतियोगिता की गैलरी को देखा. कहा कि 10 साल में विकास की गंगा ने काशी को सींचा है. काशी कितनी तेजी से बदली है उसे आप सबने साक्षात देखा है. बाबा जौन चाह जालन ओके के रोक पावेला. यही लिए बनारस में कुछ उत्सव होला लोग हाथ उठा के बोलेलन नम: पार्वती पते हर हर महादेव. काशी के केवल आस्था का तीर्थ नहीं, ये भारत की शास्वत चेतना का जागृत केंद्र है.

एक समय था जब भारत की समृद्धि की गाथा पूरे विश्व में सुनाई जाती थी. इसके पीछ़े भारत की आर्थिक ताकत ही नहीं हमारी सांस्कृतिक और सामाजिक ताकत भी थी. काशी जैसी तीर्थ और विश्वनाथ धाम जैसे मंदिर ही राष्ट्र की प्रगति की यज्ञशाला हुआ करती थी. यहां साधना भी होती थी और शाश्त्रार्थ होते थे. संवाद और शोध होते हैं. संस्कृत के स्रोत भी थे, साहित और संगीत की सरिताएं भी थीं.

विविधताओं की धनी है काशी- PM Modi

भारत ने जितने भी नये विचार और विज्ञन दिये उनका संबंध किसी ना किसी सांस्कृतिक केंद्र से थे. काशी शिव की नगरी है और बुद्ध के उपदेशों की भूमि है. काशी जैन तीर्थंकरों की भूमि है और आदि शंकराचार्य को भी यहां से बोध मिला है. दुनिया के कोने कोने से लोग ज्ञान शोध और शांति की तलाश में काशी आते हैं. हर प्रांत, बोली, भाषा और रिवाज के लोग काशी आते रहे हैं. जहां इतनी विविधिता होती है वहीं नये विचार का जन्म होता है. जहां नये विचार पनपते हैं वहीं से प्रगति की संभावना पैदा होती है.

विश्‍वनाथ धाम ने दी देश को निर्णायक दिशा

विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के वक्त मैंने कहा था कि ये धाम भारत को निर्णायक दिशा देगा. भारत को उज्ज्वल भविष्य की ओर लेकर जाएगा. आज ये दिख रहा है. अपने भव्य रूप में विश्वनाथ धाम भारत को निर्णायक भविष्य की ओर ले जाने के लिए फिर से राष्ट्रीय भूमिका में लौट रहा है. इस परिसर में देशभर के विद्वानों की विद्वत संगोष्ठियां हो रही है. मंदिर न्याय शासत्रार्थ की परंपरा को पुनर्जीवित कर रहा है.

काशी सांसद संस्कृत प्रतियोगिता और काशी सांसद ज्ञान प्रतियोगिता भी इसी प्रयास का हिस्सा है. हमारे ज्ञान विज्ञान और आध्यात्म
के उत्थान में जिन भाषाओं का सबसे ज्यादा योगदान रहा है. संस्कृत उनमें सबसे प्रमुख है. भारत एक विचार है संस्कृत उसकी प्रमुख अभिव्यक्ति है. भारत एक यात्रा है संस्कृत उसके इतिहास का प्रमुख अध्याय है. भारत विविधता में एकता की भूमि है संस्कृति उसका उर्वरक है.

विरासत और विकास का मॉडल काशी-PM Modi

काशी को विरासत और विकास के मॉडल के रूप में देखा जा रहा है. परंपराओं और आध्यात्म के ईर्द गिर्द किस प्रकार आधुनिकता का विकास होता है. आज ये पूरी दुनिया देख रही है. रामलला के अपने भव्य मंदिर में विराजमान होने के बाद अयोध्या भी इसी प्रकार निखर रही है. देश में भगवान बुद्ध से जुड़े स्थानों को भी आधुनिक सुविधाओं से जोड़ा जा रहा है.

Also Read: ”प्रधानमंत्री की प्रेरणा व प्रयास से संयुक्त अरब अमीरात में बना पहला हिंदू मंदिर”: सीएम योगी  

यूपी के कुशीनगर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जोड़ा जो रहा है. कितने ही काम आज देश में हो रहे हैं. पांच साल में देश इसी आत्मविश्वास के साथ विकास को नई रफ्तार देगा. सफलताओं के नए प्रतिमान गढ़ेगा. ये मोदी की गारंटी है. आप भी जानते हैं कि मोदी की गांरंटी यानी गारंटी पूरा होने की गारंटी है.मैं सांसद तो हर बार कुछ ना कुछ काम लेकर आता हूं. मैं चाहता हूं कि फोटो कंपटीशन के लिए वोटिंग हो जो टॉप के 10 सबसे अच्छे फोटो कंपटीशन हो. उसे पोस्टकार्ड के रूप में टूरिस्टों को बेचें.

 

 

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More