खुलासा : प्रॉपर्टी के लिए बेटे ने बाप से सीने में उतरी तीन गोलियां
पुलिस का दावा है कि बेटे ने ही प्रॉपर्टी विवाद में अपने पिता को उनकी ही लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मारकर हत्या कर दी
गोरखपुर के चर्चित दवा करोबारी सईद अहमद की मौत की गुत्थी आखिरकार सुलझ ही गई। पुलिस ने मृतक दवा करोबारी के बेटे अनस अहमद को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि बेटे ने ही प्रॉपर्टी विवाद में अपने पिता को उनकी ही लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मारकर हत्या कर दी।
इतना ही नहीं अनस अहमद ने पुलिस को गुमराह करने के लिए हत्यारोपी बेटे ने पिता की हत्या को आत्महत्या देने की साजिश भी रची। लेकिन हैंड वॉश रिपोर्ट आने और परिस्थितिजन्य साक्ष्यों के आधार पर दवा कारोबारी के बेटे अनस को गिरफ्तार किया गया है।
मामले में सीओ कोतवाली वीपी सिंह ने कहा है कि ऐसे में परिस्थितिजन्य साक्ष्य के आधार पर पुलिस ने जब कड़ाई से कारोबारी के बेटे अनस से पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया है।
पुलिस बीते 20 दिन से आरोपी को पकड़ने की कोशिश कर रही थी लेकिन उसके हाथ बस नाकामी लग रही थी। जिस हत्यारे को पुलिस घर के बाहर खोज रही थी वह घर का इकलौता बेटा निकला। इसे अपने पिता खून कर ऐसी साजिश रची की पुलिस भी हैरान रह गई।
यह भी पढ़ें: Kamlesh Tiwari मर्डर केस में आरोपियों ने कबूला गुनाह
यह भी पढ़ें: लखनऊ का माज मर्डर केस: फिल्मी अंदाज में रची गई थी साजिश