Gorakhpur: गोरखनाथ मंदिर में सीएम योगी ने पूजा-अर्चना…
Gorakhpur: आज देशभर में महाशिवरात्रि का पावन पर्व मनाया जा रहा है. इस खास अवसर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर पहुंचे हैं. यहां सीएम योगी ने भगवान शिव की पूजा-अर्चना के साथ जलाभिषेक किया. योगी आदित्यनाथ गोरक्षपीठ में जब से आए हैं वे तब से इस मंदिर में हर वर्ष महाशिवरात्रि के मौके पर पूजा – अर्चना के लिए पहुंचते हैं.आपको बता दें कि, बीते गुरूवार की दोपहर सीएम योगी आदित्यनाथ पीपीगंज स्थित शिव मंदिर पहुंचे थे.
सीएम योगी ने एक्स पर दी शुभकामनाएं
वहीं महाशिवरात्रि के खास मौके पर सीएम योगी ने प्रदेशवासियो को शिवरात्रि की शुभकामनाएं दी है. सीएम योगी ने अपने एक्स अकाउंट से पोस्ट के माध्यम से शुभकामनाएं देते हुए लिखा है कि, ”देवाधिदेव महादेव की आराधना को समर्पित पावन पर्व महाशिवरात्रि की प्रदेश वासियों एवं सभी श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं ! भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती की कृपा से सभी के मनोरथ पूर्ण हों, सृष्टि का कल्याण हो. हर-हर महादेव !”
वृषभध्वजाय सोमाय सोमनाथाय शम्भवे।
दिगम्बराय भर्गाय उमाकान्ताय वै नमः॥देवाधिदेव महादेव की आराधना एवं पूजन के महापर्व 'महाशिवरात्रि' के पवित्र अवसर पर आज @Gorakhnathmndr में विधि-विधान से रुद्राभिषेक कर चराचर जगत के कल्याण और समृद्धि की प्रार्थना की।
हर हर महादेव! pic.twitter.com/lLCeLJaViq
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) March 8, 2024
सीएम का है गहरा जुड़ाव
बताया जाता है कि, गोरक्षपीठ से इस मंदिर का काफी गहरा संबंध रहा है. यहां मुख्यमंत्री ने रुद्राभिषेक करते हैं. सीएम योगी ने भी क्षेत्र के लोगों से मुलाकात की है,. वह लगभग एक घंटे तक यहां रहे. इस दौरान वह महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद द्वारा संचालित गोरक्ष विद्यापीठ में गए. यहां पर उन्होंने विश्वविद्यालय के कमरों को देखा, मुख्यमंत्री हर वर्ष महाशिवरात्रि पर भगवान शिव का रुद्राभिषेक करने इस मंदिर में आते हैं. प्राचीन मंदिर की महिमा इससे बढ़ती है. मंदिर अब विकास खंड की सौगात से भी जुड़ा हुआ है, इसे विकास की प्रक्रिया में शामिल किया गया है.
Also Read: Mahashivratri 2024: शिवमय हुई बाबा विश्वनाथ की नगरी…
सीएम योगी ने महिला दिवस पर भी दी शुभकामनाएं
अर्धनारीश्वर के नाम से जाने जाने वाले शिव के विशेष दिन के साथ ही महिला दिवस भी मनाया जा रहा है. ऐसे में सीएम योगी आदित्यनाथ ने महाशिवरात्रि से पहले महिलाओं को महिला दिवस की शुभकामनाएं दी . साथ ही इस खास अवसर पर केंद्र सरकार के घरेलू सिलेंडर के दाम काम किये जाने के फैसले को जोड़ते हुए सीएम योगी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा है कि, ”संपूर्ण मातृशक्ति व प्रदेश वासियों को ‘अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस’ की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं! सुसंस्कृत समाज व सशक्त राष्ट्र के निर्माण में ‘मातृशक्ति’ की भूमिका सर्वाधिक महत्वपूर्ण है. डबल इंजन की भाजपा सरकार महिलाओं के सम्मान, सुरक्षा व स्वावलंबन हेतु संकल्पबद्ध है.”
आज 'महिला दिवस' के अवसर पर एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में ₹100 की छूट का निर्णय करोड़ों परिवारों को आर्थिक राहत देने के साथ ही मातृशक्ति को धुंए और प्रदूषण से मुक्ति दिलाकर स्वस्थ व खुशहाल जीवन प्रदान करेगा।
मातृशक्ति के सम्मान और पर्यावरण को संरक्षित करते इस लोक-कल्याणकारी सौगात… https://t.co/JMGnbm1dcq
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) March 8, 2024