पुलिस की पिटाई से कारोबारी की मौत, आरोपी पुलिसवालों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज

gorakhpur bussiness death case

गुरुग्राम से दो दोस्तों के साथ गोरखपुर घूमने आए कानपुर के रियल इस्टेट कारोबारी मनीष गुप्ता की सोमवार देर रात पुलिस की पिटाई से मौत हो गई। इस मामले में तीन पुलिस​कर्मियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

मामले में इससे पहले एसएसपी मंगलवार सुबह 6 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर चुके हैं। इसके आलाव सीएम योगी आदित्यानाथ ने परिजनों को निष्‍पक्ष जांच का आश्‍वासन भी दिया है और पीड़ित ​परिवार को 10 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान भी किया है।

क्या है पूरा मामला ?-

आरोप है कि कानपुर से आए प्रापर्टी डीलर मनीष कुमार गुप्‍ता (36 वर्ष) हरियाणा गुड़गांव के रहने वाले दोस्त अरविंद सिंह और दिल्‍ली के रहने वाले प्रदीप के साथ गोरखपुर के रामगढ़ताल थानाक्षेत्र के देवरिया बाईपास रोड पर स्थित कृष्‍णा पैलेस के 512 नंबर कमरे में ठहरे थे।

यहां वो अपने दोस्‍त चंदन सैनी और राणा प्रताप चंद से मिलने के लिए आए थे। सोमवार देर रात अचानक कुछ पुलिसकर्मी उनके कमरे में घुसे और पहचान पत्र मांगने लगे। इस पर मनीष ने कहा कि इतनी रात में पुलिस क्यों आई है? हम आतंकवादी थोड़े हैं।

मनीष ने कहा कि सोते इंसान को उठाकर परेशान कर रहे हैं। यह सुनते ही पुलिस कर्मी नाराज हो गए और मारपीट करने लगे। आरोप है कि मारपीट के दौरान मनीष गुप्ता को गंभीर चोटें आईं। इससे पुलिस कर्मी घबरा गए।

नाक और मुंह से बह रहा था खून

पुलिस कर्मी होटल के कमरे से मनीष को लिफ्ट में लाए। बताया जा रहा है कि जब पुलिस मनीष को नीचे लाए तो उसकी नाक और मुंह से खून बह रहा था। फिर पुलिस की जीप से उन्हें लेकर छात्रसंघ चौराहे के पास मानसी हॉस्पिटल ले गए।

अस्पताल के चिकित्सकों ने मनीष की हालत गंभीर बताई। लिहाजा, पुलिस कर्मियों ने एंबुलेंस बुलाकर मनीष को अकेले ही बीआरडी मेडिकल कॉलेज भेज दिया। यहां डॉक्टरों ने मनीष को मृत घोषित कर दिया। देर रात ही पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।

3 के खिलाफ हत्या का केस दर्ज-

मामले में पुलिस ने रामगढ़ताल थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज किया। निलंबित इंस्पेक्टर जगतनारायण सिंह, चौकी इंचार्ज अक्षय मिश्रा और विजय यादव नामजद, तीन अन्य पर भी मुकदमा दर्ज हुआ है।

जिस थाने के इंचार्ज हुआ करते थे जगत नारायण सिंह आज उसी थाने में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। हत्या के मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिसकर्मी फरार बताए जा रहे हैं और उनकी तलाश शुरू कर दी गई है।

परिवार में कोहराम-

मनीष की मौत के बाद उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों ने मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है। मनीष की पत्नी मीनाक्षी ने कहा कि जिन्‍होंने भी उनके पति को मारा है, उन्‍हें सख्‍त से सख्‍त सजा मिलनी च‍ाहिए।

परिजनों का कहना है कि मनीष को बेरहमी से मारा गया है। उन्‍होंने बताया कि मनीष के हाथ, सिर और चेहरे पर राइफल के बट से मारने के निशान हैं। उनके नाक और मुंह से खून भी निकला है। उनके हाथ का मांस तक उखड़ गया है।

यह भी पढ़ें: Pan Card को Aadhaar से लिंक कराने की समय सीमा फिर बढ़ी, जानें क्या है नई डेडलाइन

यह भी पढ़ें: पेट्रोल-डीजल सस्ता होगा ? 25 रुपये तक घट सकते हैं दाम, जानें क्या होने वाला है…

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)