भाजपा नेता ने कहा- 24 घंटे में गिर जाएगी कमलनाथ सरकार

कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस की गठबंधन सरकार के गिरने के एक दिन बाद कांग्रेस शासित मध्य प्रदेश को लेकर भाजपा नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने एक बड़ा बयान दिया है।

भाजपा के एक सांसद ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ से कहा, ‘अगर हमारे नंबर एक या नंबर दो का आदेश हुआ तो 24 घंटे भी आपकी सरकार नहीं चलेगी।’

दरअसल एएमी के सीमए कमलनाथ ने विधानसभा में कहा कि हमारी सरकार पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि कांग्रेस के विधायक बिकाऊ नहीं है। कमलनाथ के इस बयान के बाद गोपाल भार्गव कमलनाथ पर जमकर बरसे।

कमलनाथ और गोपाल भार्गव के बीच हुई तनातनी-

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कहा कि अगर हमारे नंबर एक या नंबर दो का आदेश हुआ तो 24 घंटे भी आपकी सरकार नहीं चलेगी। गोपाल भार्गव के इस बयान के बाद सदन में खलबली मच गई।

जवाब ने कमलनाथ ने कहा, ‘आपके ऊपर वाले नंबर 1 और 2 समझदार हैं इ​सलिए आदेश नहीं दे रहे हैं। आप चाहें तो अविश्वास प्रस्ताव ले आएं।

बता दें कि कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन की सरकार के पतन के एक दिन बाद मध्य प्रदेश विधानसभा में मुख्यमंत्री कमलनाथ और विपक्ष के नेता गोपाल भार्गव के बीच तनातनी देखने को मिली।

यह भी पढ़ें: कर्नाटक : गिर गई कांग्रेस-जेडीएस सरकार, अब BJP का आना तय

यह भी पढ़ें: ‘वंदे मातरम’ को मिले राष्ट्र गान के समान दर्जा, दिल्ली HC में याचिका दायर

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)