शादी में बजा बैंडबाजा तो, कुएं में डाल दिया केरोसिन का तेल !
मध्य प्रदेश के माना गांव में एक छुआछूत का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि इस गांव में जिस कुएं से दलित पानी भरते हैं, उसमें केरोसिन डाल दिया गया है। लोगों के मुताबिक गांव के कुछ ऊंची जाति के लोगों ने ऐसा किया है।
जानकारी के मुकाबित दोनों वर्गों के बीच तकरार तब शुरू हुई जब माना गांव के चंदर मेघवाल ने अपनी बेटी की शादी में बैंड पार्टी को बुलाया। मेघवाल ने ग्रामीणों द्वारा बहिष्कार की धमकी दिए जाने के बावजूद बैंड पार्टी बुलाई थी।
दरअसल माना में ऐसी परंपरा है कि यहां के लोग बैंड पार्टी को गांव में घुसने नहीं देते और वे दूल्हे के स्वागत के लिए सिर्फ ढोल लाने की इजाजत देते हैं। धमकी मिलने के बाद मेघवाल ने पुलिस को सूचना दी थी। जिसके बाद कड़ी सुरक्षा के बीच शादी संपन्न हुई।
वहीं, उच्च जाति के लोग इस काफी नाराज थे और उन्होंने इसी गुस्से में कुएं में केरोसिन तेल डाल दिया, जिसका इस्तेमाल दलित करते थे। इसके बाद दलितों ने कालीसिंध नदी के किनारे एक गड्ढा खोदा। उन्होंने साथ ही पंप की मदद से केरोसिन तेल को पानी से अलग किया।