अब बिना पासवर्ड के जीमेल होगा लॉगइन
गूगल अपनी सिक्योरिटी को मजबूत करने के लिए नया फीचर लॉन्च करने जा रहा है। इस फीचर के लॉन्च होने के बाद आपको जीमेल ओपन करते समय पासवर्ड डालने की जरूरत नहीं पड़ेगी। वहीं अगर कोई आपका पासवर्ड और यूजर नेम के द्वारा अकाउंट ओपन करने की कोशिश करेगा तो वह नहीं होगा। यानी आने वाले समय में आपका अकाउंट अधिक सेफ और सिक्योर होगा।
टू फैक्टर ऑथेन्टिकेशन फीचर
गूगल टू फैक्टर ऑथेन्टिकेशन फीचर के माध्यम से सिक्योरिटी को सशक्त बनाएगा। यह फीचर लोगों को डिफॉल्ट मिलेगा। इसका मतलब यह है कि पहले की तरह यह ऑप्शनल नहीं होगा। यह आपको अकाउंट में ऑटोमेटिक ही लागू हो जाएगा। गूगल ने अपने ब्लॉग में कहा है कि लोगों को गूगल को साइन करने के लिए टू फैक्टर ऑथेन्टिकेशन का प्रयोग करना होगा। इस फीचर की मदद से लोगों की सेफ्टी अधिक मजबूत होगी। कंपनी ने कहा है कि ये फीचर उन अकाउंट्स के लिए डिफॉल्ट हो जाएगा जो सही तरीके से कॉनफिगर किए गए हैं।
बिना पासवर्ड खुलेगा जीमेल
इस फीचर के लागू हो जाने के बाद कोई भी आपका गूगल अकाउंट बिना आपकी डिवाइस की उपलब्धता के खोल नहीं पाएगा। यहां तक कि अगर किसी व्यक्ति के पास आपका यूजर नेम और पासवर्ड होगा तो भी वह गूगल अकाउंट नहीं खोल पाएगा। जब आप टू फैक्टर ऑथेन्टिकेशन के माध्यम से अकाउंट लॉगइन करेंगे तो आपके फोन में एसएमएस, वॉयस कॉल या गूगल एप के जरिए कोड मिलेगा। ब्लॉग में कहा गया है कि अब पासवर्ड चोरी होना बीते समय की बात होगी।
खत्म होगा पासवर्ड का इस्तेमाल
आने वाले समय में गूगल पासवर्ड के इस्तेमाल को पूरी तरह से खत्म होने जा रहा है। इसकी वजह लोगों द्वारा एक पासवर्ड को सभी अकाउंट के लिए इस्तेमाल करना है। टू फैक्टर ऑथेन्टिकेशन या टू स्टेप वेरिफिकेशन के लिए फिजिकल सिक्योरिटी की भी यूज की जा सकती है। फिजिकल सिक्योरिटी की को लैपटॉप के यूएसबी पोर्ट या फोन के पास रख यूज किया जाता है।
यह भी पढ़ें : फेसबुक पर कौन कर रहा है आपकी जासूसी? ऐसे करें पता
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]