Google ने दूर की यूजर्स की बड़ी टेंशन

अब एक क्लिक में मिलेगा फालतू मेल से छुटकारा

0

Google: यदि आपका इनबॉक्स भी हजारों बेकार ईमेल से भरा हुआ रहता है तो, अब चिंता वाली कोई बात नहीं है. क्योकि, अब Gmail ने अनावश्यक ईमेल्स से छुटकारा पाने का आसान उपाय खोज निकाला है. वास्तव में, Google ने Gmail के मोबाइल और वेब वर्जनों पर इमेल को अनसब्सक्राइब करना पहले से ज्यादा आसान बनाया दिया है. वही टेक एक्सपर्ट की माने तो, रिपोर्ट स्पैम और अनसब्सक्राइब” को अब दो अलग श्रेणियों में बांट दिया है: “रिपोर्ट स्पैम” और “अनसब्सक्राइब”.

गूगल वर्कस्पेस ने अपनी ताजा अपडेट में नए बदलाव की जानकारी देते हुए बताया है कि, हम जानते है कि, अनवांटेड ईमेल मैनेज करना कई यूजर्स के लिए काफी मुश्किल भरा रहता है. इसलिए हमने यूजर्स की सुविधा को ध्यान में रखते हुए, कुछ महीने पहले बल्क सेंडर्स के लिए नई गाइडलाइन्स की घोषणा की थी. अब हम वेब और मोबाइल पर जीमेल में फालतू ईमेल से अनसब्सक्राइब करना और भी आसान बनाने के लिए नया तरीका पेश किया है.”

जानें कहां मिलेगा अनसब्सक्राइब का ऑप्शन?

इसकी जानकारी देते हुए कंपनी बताया है कि, ”अनसब्सक्राइब बटन को थ्रेड लिस्ट में होवर एक्शन के लिए स्थानांतरित कर रही है. ऐसे में एक बार अनसब्सक्राइब बटन पर क्लिक करने के बाद, जीमेल यूजर के एड्रेस को मेलिंग एड्रेस से हटाने के लिए सेंडर को एक http रिक्वेस्ट या ईमेल भेजता है. यूज़र के आईओएस और एंड्रॉयड डिवाइसेस पर अधिक प्रमुखता दिखाने के लिए अनसब्सक्राइब बटन को थ्री-डॉट मेनू में ले जाया गया है ”

Also Read: अब चुटकियों में ढूंढे Whatsapp पर काम के डॉक्यूमेंट्स, जानें कैसे….

एक क्लिक में मिलेगा छुटकारा

एक रिपोर्ट के अनुसार, ”फरवरी 2024 में गूगल वन क्लिक अनसब्सक्राइब लिंक को लागू करने के लिए बल्क सेंडर्स (पांच हजार से अधिक ईमेल भेजने वाले) की आवश्यकता होगी. वन क्लिक अनसब्सक्राइब बटन मैसेज बॉडी में स्पष्ट रूप से दिखाई देगा और कमर्शियल सेंडर्स को इन रिक्वेस्ट को दो दिनों के अंदर प्रोसेस करना होगा. किसी विशिष्ट ईमेल सेंडर से अनवांटेड मैसेज प्राप्त करने से बचने के लिए जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए. आपको वन पर क्लिक करना चाहिए. इसके लिए हम चाहते हैं कि, बड़े सेंडर जीमेल रिसिपिएंट्स को एक क्लिक में कमर्शियल ईमेल से अनसब्सक्राइब करने की अनुमति दें, जो दो दिनों के भीतर भेजा जाएगा.”

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More