Google Feature: अब ऑफलाइन रहने के बाद भी मिलेगा खोया और चोरी हुआ फोन, जानें कैसे
Google Feature: गूगल ने अपने यूजर्स के फोन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए Find My Device नेटवर्क लॉन्च किया है. यूजर्स इस अपडेट का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. इस फीचर को मई 2023 में कंपनी ने घोषित किया था. यूजर्स को एपल के Find My Network जैसी विशेषताएं इसके नवीनतम अपडेट से मिल जाएंगी. इस नेटवर्क की मदद से चोरी या खोए हुए डिवाइस को ऑफलाइन मोड में भी लोकेट किया जा सकता है, जो इसकी सबसे खास बात है. Google का नवीनतम अपडेट कई ऐंड्रॉयड डिवाइसेज को सपोर्ट करता है.
ऐसे ट्रैक करेगा डिवाइस
एपल के फाइंड माई डिवाइस नेटवर्क, क्राउडसोर्स्ड लोकेशन डेटा के माध्यम से डिवाइस को ट्रैक करने के लिए ब्लूटूथ सिग्नल का उपयोग करता है. इसका अर्थ है कि, दूसरे एंड्रॉइड डिवाइस इंटरनेट कनेक्शन के बिना भी अपने एंड्रॉइड फोन को ढूंढने में आपकी मदद कर सकते हैं, अगर आप उसे खो देते हैं.
इन उपकरणों में उपलब्ध विशेषता
यह सुविधा अभी Google Play Services इंस्टॉल किए गए नए डिवाइसों और ऐंड्रॉयड 9 पाई डिवाइसों पर उपलब्ध है. Google ने बताया कि, ”Pixel 8/8 Pro जैसे चुनिंदा डिवाइस नए अपडेट के आने से ऑफलाइन रहने पर भी मिल सकते हैं. नए फाइंड माई डिवाइस नेटवर्क के लिए कंपनी ने सेफ्टी और प्राइवेसी का खास ख्याल रखा है. गूगल का कहना है कि खोए हुए आइटम्स के स्थान के बारे में डेटा एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड है, जो इसे गूगल या किसी और के अनऑथलाइज्ड ऐक्सेस से रोकता है”
जियो और मोटोरोला कंपैटिबल देंगे ट्रैकर
यह चिपोलो और पेबलबी के टैग से शुरू हुआ है, लेकिन नेटवर्क थर्ड-पार्टी मैन्युफैक्चरर्स के ब्लूटूथ ट्रैकर्स को भी सपोर्ट करता है. गूगल ने कहा कि Eufy, Jio और Motoroller जैसी अन्य कंपनियां इस साल के अंत में कंपैटिबल ट्रैकर बेचेंगी.
Also Read: Meesho को टक्कर देने आया Amazon का ”Bazaar”
इसमें Find Nearby है शामिल
अपडेट किए गए Find My Device ऐप में खोए हुए डिवाइस का पता लगाने के लिए ‘Find Nearby’ सेवा शामिल है. इसके लिए उपकरणों की उपस्थिति आवश्यक है. गूगल नेस्ट डिवाइस भी इसमें शामिल है. ऐसे में, यह आपको स्मार्ट डिस्प्ले या नेस्ट स्पीकर से खोई हुई चीज की दूरी का अनुमान लगाने में मदद करता है.