गूगल ने पत्रकारों की मदद के लिए बनाया फंड, करें अप्‍लाई

इन दिनों पूरी दुनिया कोरोना महामारी का संकट झेल रही है

0

इन दिनों पूरी दुनिया कोरोना महामारी का संकट झेल रही है। कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए लॉकडाउन किया गया है। जिसका सीधा असर इकॉनमी पर पड़ेगा। इकॉनमी पर पड़ने वाले वाले इस नेगेटिव इफेक्‍ट से कोई भी नहीं बच पायेगा। देश दुनिया की खबरो को लोगों तक पहुंचाने वाले पत्रकार और मीडिया हाउसेज भी नहीं। आशंका है कि पूरी दुनिया में बड़ी संख्‍या में मीडिया हाउसेज बंद होंगे और पत्रकार बेरोजगार होंगे। ऐसे लोगों की मदद ने गूगल ने हाथ बढ़ाया है। जी हां गूगल ने Journalism Emergency Relief Fund ही पहल की है। इस रिलीफ फंड का मकसद छोटी-छोटी मीडिया संस्थाओं को डूबने और हजारों पत्रकारों को बेरोजगार होने से बचाना है।

आवेदन की अंतिम तारीख है 29 अप्रैल-

गूगल की फंडिंग पाने के लिए न्यूज पब्लिकेशन्स को दो हफ्तों के अंदर आवेदन करना होगा। आवेदन की आखिरी तारीख 29 अप्रैल है। आवेदन के लिए इस https://newsinitiative.withgoogle.com/ पर आवेदन किया जायेगा। आवेदन को गूगल अपने तरीके से जांच कर फिर फैसला लेगा कि फंड करना है या नहीं। गूगल फंड के लिए वो पब्लिशर्स अप्लाई कर सकते हैं जहां 2 से लेकर 100 तक फुल टाइम जर्नलिस्ट हैं। पब्लिकेशन की डिजिटल प्रेजेंस कम से कम 12 महीने की होनी चाहिए। गूगल का कहना है कि कोरोना और लॉकडाउन संकट से प्रभावित छोटे-मीडियम न्यूज पब्लिशर्स व लोकल न्यूजरूम की आर्थिक मदद की जाएगी। जो मदद के इच्छुक हैं वे अप्लाई कर सकते हैं। गूगल का ये मानना है कि इस संकट में दौर में उसके बाद आवेदनों की संख्‍या बहुत बड़ी होगी। ऐसे में हर आवेदन पर रिस्‍पांस देने की कोई निश्चित टाइम गांरटी नहीं है।

आवेदन करने में गूगल करेगा मदद-

गूगल न्यूज के वाइस प्रेसिडेंट रिचर्ड ने कहा है कि वैश्विक स्तर पर छोटे-मीडियम न्यूज पब्लिशर्स को पैसे दिए जाएंगे। इसी मकसद के लिए गूगल ने जर्नलिज्म इमरजेंसी रिलीफ फंड बनाया है। गूगल ने ये नहीं बताया है कि कितने पैसे इस काम के लिए खर्चे जाएंगे। इस फंड को लेने के इच्‍छुक आवेदक को उसके आर्गनाइजेशन के बारे में कुछ बेसिक डिटेल्‍स गूगल को आवेदन के साथ देनी होगी। गूगल को यह भी बताना होगा कि आवेदक उस फंड को किस तरह से खर्च करेगा। गूगल फंड लेने के इच्‍छुक लोगों को आवेदन पत्र को भरने में सहायता भी उपलब्‍ध करायेगा। इसके लिए गुगल ने एक ईमेल एड्रेस jerfund@google.com भी जारी किया है।

गूगल के साथ फेसबुक ने भी बढ़ाया हाथ-

गूगल की तरफ से एक मिलियन डॉलर दो संस्थाओं इंटरनेशनल सेंटर फॉर जर्नलिस्ट्स और कोलंबिया जर्नलिस्म स्कूल डार्ट सेंटर फॉर जर्नलिज्म एंड ट्रॉमा को दिए जाएंगे. ये संस्थाएं जर्नलिस्ट्स को सपोर्ट करती हैं। ज्ञात हो कि गूगल पहले भी गूगल न्यूज इनिशिएटिव के तहत 6.5 मिलियन डॉलर देने का ऐलान कर चुका है जो फैक्ट चेकर्स और कोरोना वायरस से जुड़े गलत इनफॉर्मेशन रोकने का काम करने वाले नॉन प्रॉफिट्स ऑर्गाइजेशन्स के लिए हैं। गूगल के अलावा फेसबुक ने भी कहा है कि लोकल न्यूज ऑर्गनाइजेशन को कोरोना वायरस लॉकडाउन के दौर में सपोर्ट करने के लिए 100 मिलियन डॉलर की मदद दी जाएगी. इनमें 25 मिलियन डॉलर लोकल कवरेज के लिए है, जबकि 75 मिलियन डॉलर मार्केटिंग के लिए है।

गूगल फंड लेने के लिए-

https://newsinitiative.withgoogle.com/ पर आवेदन करना होगा।

आवेदन की आखिरी तारीख 29 अप्रैल है

 jerfund@google.com पर मेल कर ली जा सकती है आवेदन करने में मदद

यह भी पढ़ें: गूगल में खामी ढूंढ़ने पर केरल के छात्र को मिले इतने लाख

यह भी पढ़ें : जानें, प्रधानमंत्री मोदी ने क्यों कहा- जान भी जहान भी

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More