नवरोज पर गूगल ने बेहद खास डूडल के जरिए दी बधाई, ईरान से जुड़ा है इस पारसी त्योहार का इतिहास
गूगल अक्सर कुछ खास दिनों को डूडल के जरिए सेलिब्रेट करता है. आज गूगल ने एक खास डूडल के जरिए नवरोज को सेलिब्रेट कर रहा है. आज के गूगल डूडल में एनिमेटेड हरे-हरे पेड़-पौधे और हरी पत्तियां नजर आ रही है.
नवरोज- 3000 साल पुराना त्यौहार…
नए साल के रूप में ईरानी और फारसी क्षेत्र में नवरोज या नौरोज आज मनाया जा रहा है. पूरे 1 दिन का त्योहार है जोकि हिजरी कैलेंडर के मुताबिक मनाया जाता है. जानकारी के मुताबिक यह लगभग 3000 साल पुराना त्यौहार है, क्योंकि काफी लंबे समय से हीरोइनों के द्वारा सेलिब्रेट किया जा रहा है
क्यों मनाया जाता है नवरोज़?…
Nowruz को दुनिया भर में फ़ारसी नव वर्ष के रूप में मनाया जाता है. यह ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार 21 मार्च या उसके आस-पास आता है. Nowruz की जड़ें ईरान में हैं और कई इस्लामिक देशों में मनाया जाता है, जिनमें से अधिकांश मध्य पूर्व में आते हैं. फ़ारसी नव वर्ष वसंत ऋतु की शुरुआत और सर्दियों के अंत को चिह्नित करने के लिए कई देशों में मनाया जाता है. नवरोज़ उत्तरी गोलार्ध में वसंत की शुरुआत का प्रतीक है, यानी जब सूर्य आकाशीय भूमध्य रेखा को पार करता है जिसके बाद से पूरे साल रात और दिन बराबर होते हैं.
ऐसे मनाते हैं नवरोज…
नवरोज का पर्व आज गूगल भी सेलिब्रेट कर रहा है और गूगल ने इसके लिए एक बेहद ही रोचक डूडल बनाया है. इस डूडल पर क्लिक करते ही नवरोज या नौरोज से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिलेंगी. पारसी नववर्ष नवरोज को बेहद ही पारंपरिक तरीके से मनाया जाता है. इस दिन पारसी लोग अपनी पारंपरिक वेशभूषा पहनते हैं और फिर अंडो को कलर करके उन्हें अलग-अलग तरीके से सजाते हैं. इसके बाद एक-दूसरे के घर जाकर उन अंडों को तोहफे के रूप में देते हैं. पारसी लोग नवरोज के दिन अपना पारंपरिक व्यंजन धंसक, झींगे, फरचा, बेरी पुलाव और मीठी सेव दही भी बनाते हैं. पारसी पारंपरिक ड्रेसकोड की बात करें तो महिलाएं इस दिन पारंपरिक गारा साड़ी पहनती हैं. जबकि पुरुष एक लंबी मलमल की शर्ट, ढीली सूती पतलून, और एक सफेद कपड़े की रेशमी टोपी पहनते हैं.
Also Read: World Poetry Day 2023: विश्व कविता दिवस का इतिहास, महत्व और प्रसिद्ध कवि