ताला तोड़कर बुकिंग क्लर्क के घर 20.40 लाख का माल उड़ाया
परिवार भोर में चार बजे घर पर लगाकर कर गया था छठ पूजा करने
छठ पूजा करने निकले रेलवे के बुकिंग क्लर्क कमलाकर राय के घर का ताला तोड़कर चोर 40 हजार नकदी समेत 20 लाख के रुपये मूल्य के जेवरात व कीमती सामान उड़ा ले गए। वारदात वाराणसी के शिवपुर थाना क्षेत्र के छतरीपुर में सोमवार की भोर में हुई. घटना से क्षेत्रवासियों मेंडर के साथ आक्रोश फैला हुआ है.
घर के सामने रहते हैं कैबिनेट मंत्री के प्रतिनिधि
कमलाकर राय मूलरूप से बलिया जिले के नरही थाना क्षेत्र के सोहाव गांव के निवासी हैं. छतरीपुर में उनका मकान भाजपा के कैबिनेट मंत्री के प्रतिनिधि पीके सिंह के घर के सामने है. चोरों ने श्री राय के घर का मेन गेट का ताला तोड़ा और अंदर आलमारी व लाकर से आभूषण, नकदी ले उड़े.
बेटियों के सामने भाग निकले चोर
दरअसल श्री राय की पत्नी गिरीश राय छठ पूजा के दौरान देखा कि वह चढ़ाने के लिए सिंदूर लाना भूल गई हैं. उन्होंने अपनी दो बेटियों को सिंदूर लाने के लिए घर भेजा. बेटियां घर पहुंचीं तो देखा कि मेन गेट का ताला टूटा है. एक चोर सफेद टी- शर्ट पहने हुए काले रंग की स्कूटी लिए बाहर खड़ा है. उसी दौरान दो चोर घर से सारा सामान समेट कर झोले में लेकर निकले और देखते ही देखते स्कूटी पर अपने साथी संग भाग निकले. यह देख बेटियों ने शोर मचाया तो आसपास के लोग जुटे. सूचना पर पुलिस पहुंची और जांच कर लौट गई. सूचना पर भाजपा के जिलाउपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह और कैबिनेट मंत्री के प्रतिनिधि पीके सिंह भी मौके पर पहुंचे थे.
also read : इंडिया की हार के बीच वायरल हुआ दिल छू लेने वाला पल ….
चोरों के हाथ लगा ये सामान
कमलाकर राय की पत्नी ने बताया कि चोरों ने तीन कमरों का ताला तोड़ा है. आलमारी में से 22 ग्राम की दो सोने की चेन, 16 ग्राम का दो लाकेट, 12 सोने की अंगूठी, दो सोने के हार, दो जोड़ी झुमका, तीन जोड़ी टप्स, झुमका, बाली, नेकलेस, दो लाकेट, चांदी की कटोरी, चार जोड़ी पायल, सात सिक्के आदि 20 लाख के आभूषण थे. साथ ही पर्स में रखा 40 हजार रूपया समेत एटीम कार्ड भी चोर ले गए.