खुशखबरी ! अब ऑनलाइन बुक कर सकेंगे मेट्रो का टिकट, जाने कैसे?
DMRC ने QR कोड-बेस्ड टिकट सिस्टम सेवा प्रदान की
हर रोज दिल्ली मेट्रो से लगभग 60 लाख सफर करते हैं. यही वजह है कि इस देश का सबसे बड़ा और व्यस्ततम मेट्रो कहा जाता है. दिल्ली में स्कूल जाने से लेकर ऑफिस जाने तक ज्यादातर लोग मेट्रो का ही इस्तेमाल करते हैं. दिल्ली मेट्रो को छोटे से बड़े तक हर कोई अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए उपयोग करता है. ऐसे में लोगों को टिकट के लिए लंबी – लंबी लाइन में खड़े होना पड़ता था, जिससे उनका सफर काफी प्रभावित होता था. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा, क्योकि अब आप बाकी ट्रेनों के जैसे मेट्रो का टिकट भी ऑनलाइन ले सकेंगे .
हालांकि, दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने पहले से ही लोगों को QR कोड-बेस्ड टिकट सिस्टम सेवा प्रदान की है. इसके अलावा, इसमें Amazon Pay भी शामिल है.
DMRC ने एक्स पर दी ये जानकारी…
DMRC ने लोगों को मुश्किल से बचाने के लिए QR कोड-बेस्ड टिकट प्रणाली शुरू की है, जिससे वे घर बैठे ही DMRC Momentum 2.0, One Delhi, Paytm और Tummoc जैसे ऐप प्रयोग कर सकते हैं.
इस सेवा से भी लोगों को लाभ हुआ है. इससे अब Amazon Pay भी जुड़ गया है. अमज़ेन पे अब क्यूआर कोड पर दिल्ली मेट्रो टिकट खरीद सकता है. DMRC ने अपने एक्स अकाउंट से बीती गुरुवार, 11 जुलाई 2024 को Amazon Pay के साथ अपनी साझेदारी की घोषणा की थी.
अमेजन पे से ऐसे बुक करें मेट्रो टिकट….
– सबसे पहले अमेजन पे ऐप पर जाएं
– इसके बाद मेन्यू ऑप्शन में जाकर फिर दिल्ली मेट्रो क्यूआर टिकट सर्च करें
– उसके बाद दिल्ली मेट्रो क्यूआर टिकट पर क्लिक करते ही आपके सामने एक पेज खुलेगा
-इसके बाद आपको जिस मेट्रो स्टेशन पर बैठने और उतरने का नाम लिखना होगा
बड़ा हादसाः नेपाल की त्रिशूली नदी में बही दो बसें, 7 भारतीयों की मौत..
-इसके बाद आपको जितनी टिकट बुक करनी चाहिए चुनें.
-याद रखें कि आप एक बार में मात्र छह टिकट ही बुक कर सकते हैं.
-इसके बाद आपको भुगतान करना होगा. आपको भुगतान करने के बाद फोन पर एक QR-Code स्कैनर मिलेगा.
-आपको बस मेट्रो स्टेशन पर जाकर Automatic Fare Collection Gate पर उसे स्कैन करना होगा.
-आप भी अपनी यात्री पूरी करने के बाद मेट्रो स्टेशन के बाहर के गेट पर उसी QR कोड लगाकर निकल जाएंगे.