भारत में कोरोना वैक्सीन बनाने के लिए जुटे वैज्ञानिक
दहशत का दूसरा नाम बन चुके कोरोना वायरस को काबू करने के लिए पूरी दुनिया के वैज्ञानिकों के साथ भारतीय वैज्ञानिक भी जुटे हुए हैं। कोरोना का वैक्सीन बनाने के लिए भारत की सर्वोच्च संस्था नेशनल इंस्टीस्ट्यूट आफ इम्यूनोलोजी (एनआईआई) ने इस चुनौतीपूर्ण प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए टॉप टेन वैज्ञानिकों की टीम बनाई है। एनआईआई का मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है और यह इंडियन काउंसिल आफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के संरक्षण में काम करती है। इसके साथ ही यह विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के साथ मिलकर काम करती है।
यह भी पढ़ें : चैती छठ पर लगा कोरोना ग्रहण, पूजा रद्द
कोरोना का टीका बनाने का काम हो चुका है शुरू
एनआईआई इससे पहले इससे पहले कैंसर का टीका विकसित कर चुकी है जिसका ट्रायल चेन्नई में अंतिम चरण में है। एनआईआई ने इससे पहले लेप्रोसी और टीबी का टीका विकसित किया था जिसकी दुनिया भर में सराहना हो चुकी है। अब यहां की टीम कोरोना वायरस का टीका बनाने के लिए लग गयी है। एनआईआई के डायरेक्टर डॉ. अमूल्य के पांडा इस टीके को अपने जीवन की सबसे बड़ी चुनौती मानते हैं। कोविड-19 के टीके के विकास संबंधी पहली बार खुलासा करते हुए पांडा ने बताया कि टीका विकसित करने के लिए “एक कोर टीम बनाई गई है जिसमें विभिन्न फील्ड के विशेषज्ञों को शामिल किया गया है। वे टीके का विकास करने के लिए एक कांप्रिहेंसिव रिसर्च करेंगे। टीका बनाने के लिए तेजी से काम शुरू हो चुका है।
यह भी पढ़ें : नीट परीक्षा मई तक के लिए स्थगित
कोरोना वायरस लगातार बदलता रहता है रूप
डॉ पांडा ने बताया कि “ज्यादातर वायरस की संरचना फिक्स होती है लेकिन ऐसा प्रतीत होता है कि कोरोनावायरस अपनी संरचना तेजी से बार-बार बदलती है और इस तरह उसको लक्ष्य कर टीका विकसित करना आसान नहीं है। यह पोलियो वायरस की तरह नहीं है जिसमें में लक्षित टीका वर्षो तक काम करती है। कोरोना का टीका विकसित करना चैलेजिंग है इसमें कुछ वक्त लगेगा। हमें इस काम में आईसीएमआर और अन्य सरकारी संस्थानों से सहयोग मिल रहा है।” बताया कि
“भारत में वायरस से संक्रमित कई लोग ठीक हो गए है। हम देखेंगे कि उनके एंटीबाडी ने किस तरह वायरस का मुकाबला किया। इसी तरह हम वायरस के प्रकार को भी देखेंगे। यह भी हो सकता है कि जर्मनी या इटली या चीन से आने वाले भिन्न स्ट्रेन हो। इस वक्त इन सभी चीजों को बताना मुश्किल है।”
यह भी पढ़ें : आज सुबह 9 बजे और रात 9 बजे देखिए ‘रामायण’
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
यह भी पढ़ें : राशिफल 28 मार्च 2020: जानें कैसा रहेगा आज आपका दिन?
यह भी पढ़ें : पूर्व केंद्रीय मंत्री व सपा नेता बेनी प्रसाद वर्मा का निधन
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)