प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव से पहले कहा था कि भारत का सारा काला धन वापस आ गया तो इतना देश के पास होगा कि प्रत्येक के अकाउंट में 15-15 लाख रूपए डाले जा सकते हैं। लोकसभा चुनाव के दौरान रैलियों में नरेंद्र मोदी ने जनता से वादा किया था कि अगर उनकी पार्टी की सरकार बनी तो वह स्विस बैंक सहित अन्य विदेशी बैंकों में जमा काला धान वापस लाएगी। ऐसे में 2019 चुनाव को देखते हुए पार्टी ने बड़ा दांव खेला है और प्रत्येक के खाते में 15 लाख रूपए ट्रांसफर करने का काम शुरू हो गया है।
वादे को पूरा करने का वक्त
बता दें कि सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सरकार ने 2019 लोकसभा चुनाव में विपक्षी पार्टियों के एकजुट होने के मद्देनजर यह दांव खेला है। सरकार का मानना है इस फैसले से विपक्ष के महागठबंधन पर गहरी चोट की जा सकती है। यही वजह है कि सरकार ने तय किया है कि सभी देशवासियों के अकाउंट में 15 लाख रुपए ट्रांसफर किए जाएं।
इनके खाते में आए 15 लाख, खुशी से झूमे
सरकार के इस फैसले का असर ये हुआ है कि राजू गुप्ता के फूफरे भाई के अकाउंट में 15 लाख रूपए आ भी गए हैं। जिसकी जानकारी उन्होंने राजू गुप्ता को भी दी है। वहीं, दूसरी तरफ कर्बिस्तानपुर के दिवंगत कल्लू का कहना है कि 31 मार्च को ही उनके जनधन एकाउंट में 15 लाख रूपए आ गए थे। जिसके बाद उन्होंने लखनऊ के सहारागंज मॉल से नया सूट खरीदा।
Also Read : ‘हिंदुस्तान में नहीं चलेगा बीजेपी का हिंदुत्व’
ऐसी ही खबर बौड़मगंज से आ रही है जहां एक हेयर सैलून की दुकान में काम करने वाले टिंकू उर्फ टीका के जनधन अकाउंट में 15 लाख रूपए आने की खबर है। यही नहीं, अकाउंट में इतनी बड़ी रकम आने के बाद से ही टिंकू को होश नहीं आया है।
नोट- इस खबर का किसी भी राजनीतिक पार्टी या किसी भी तरह की वास्तविकता से कोई संबंध नहीं है। यह सिर्फ अप्रैल फूल डे पर आधारित है…
गुस्ताख़ी माफ़
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)