खुशखबरी: काशी से शुरू होने जा रही है शिरडी और जम्मू की हवाई सेवा
जल्द जारी होगा शेड्यूल व किराया, पूरा हुआ सर्वे
वाराणसी: केंद्र की मोदी सरकार देश के सभी धार्मिक स्थानों को तेजी से हवाई और रेल माध्यम से जोड़ रही है. इसी बीच खबर है कि बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी भी हवाई यात्रा से जुड़ रही है. बताया जा रहा है कि इंदौर – वाराणसी के बीच हवाई सेवा शुरू हो गई है. जबकि पहले से वाराणसी और पंत नगर की हवाई सेवा जारी है. जानकारी के मुताबिक जल्द की बाबा कि नगरी काशी से शिरडी और जम्मू की हवाई सेवा शुरू होने वाली है.
यात्रियों को मिलेगी राहत…
कहा जा रहा है कि इस मार्ग में हवाई यात्रा शुरू हो जाने के बाद यात्रियों को हवाई यात्रा में काफी राहत और सहूलियत मिलेगी. बताया जा रहा है कि पंतनगर- वाराणसी और इंदौर – वाराणसी के बीच यात्रियों की आवाजाही ठीक- ठाक है. दूसरी ओर इस यात्रा में काशी से शिरडी और जम्मू के बीच उड़ान शुरू होने से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी.
किफायती है हवाई किराया…
वाराणसी अधिकारियों के मुताबिक, वाराणसी-इंदौर के बीच विमान सेवा से आने- जाने वाले लोगों को काफी मदद मिलेगी और इस हवाई रुट में सुगम यात्रा के साथ तीर्थ यात्रियों को राहत मिली है. खास बात यह है कि समय की बचत के साथ यात्रियों को किराये में भी काफी राहत मिलेगी. बता दें कि पहले ही उत्तराखंड के पंतनगर-काशी के बीच एलायंस एयर की विमान सेवा जारी है और यह यात्रियों को यह सुविधा सप्ताह में तीन दिन उपलब्ध होती है.
काशी से सभी धार्मिक स्थानों के लिए हवाई सेवा-
वाराणसी के टूर ऑपरेटर अभिषेक सिंह ने बताया कि बाबा की नगरी वाराणसी से इस समय देश के लगभग सभी धार्मिक स्थानों के लिए हवाई सेवा उपलब्ध है. हैदराबाद, बंगलूरू, चेन्नई और भुवनेश्वर के लिए सीधी विमान सेवाएं हैं जबकि इन सभी शहरों से काशी में अच्छी खासी भक्तों की संख्या आती है. इतना ही नहीं यात्रियों की सुविधा के लिए जल्द काशी से शिरडी और जम्मू की विमान सेवा शुरू होने जा रही है. विमानन कंपनियों ने पिछले दिनों शिरडी और जम्मू के बीच हवाई सर्वे आदि प्रक्रिया को पूरा कर लिया है. शेड्यूल और किराया जल्द ही स्पष्ट होगा.
Varanasi: देशभक्ति से सराबोर रहा 95 बटालियन सीआरपीएफ का 36वां स्थापना दिवस
कोरोना से बंद है विदेशों की हवाई सेवाएं…
बता दें कि देश में आए कोरोना संकट के बाद से वाराणसी में श्रीलंका, थाईलैंड और मलेशिया की विमान सेवा बंद है, लेकिन इसके बाद भी इन देशों से भारी संख्या में पर्यटक आ रहे हैं. इन देशों से पर्यटक मुंबई और दिल्ली के रास्ते बाबा की नगरी में दर्शन के लिए आ रहे हैं. अभिषेक सिंह ने कहा कि यदि इन देशों में हमारी हवाई सेवा शुरू हो जाए तो वाराणसी में फिर से विदशी पर्यटकों की संख्या काफी बढ़ जाएगी.