खुशखबरीः आईआईटी (बीएचयू) के 43 सदस्यों को विश्व के शीर्ष 2% वैज्ञानिकों में मिला स्थान

स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय द्वारा जारी नवीनतम रैंकिंग के अनुसार....

0

काशी हिंदू विश्वविद्यालय के आईआईटी (भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान) के 43 फैकल्टी सदस्यों को स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय द्वारा जारी नवीनतम रैंकिंग के अनुसार विश्व के शीर्ष 2% वैज्ञानिकों में स्थान दिया गया है. इस उपलब्धि पर गुरुवार को आईआईटी निदेशक कार्यालय स्थित समिति कक्ष में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.

व्यक्तिगत उत्कृष्टता का प्रमाण है यह उपलब्धि

समारोह के दौरान निदेशक प्रो. अमित पात्रा ने सभी 43 फैकल्टी सदस्यों को इस प्रतिष्ठित उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई दी. उन्होंने कहा “यह उपलब्धि हमारे फैकल्टी सदस्यों की व्यक्तिगत उत्कृष्टता का प्रमाण है. यह दर्शाती है कि हमारा संस्थान अनुसंधान और शैक्षणिक नवाचार को प्रोत्साहित करने के प्रति दृढ़ संकल्पित है.”

इस तरह चुने गए वैज्ञानिक

स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय का डेटाबेस इन वैज्ञानिकों को विभिन्न क्षेत्रों और 174 उपक्षेत्रों में वर्गीकृत करता है, जिसमें व्यापक वैज्ञानिक मेट्रिक्स का उपयोग होता है. यह डेटाबेस अगस्त 2024 तक अपडेट किया गया है और वैज्ञानिकों के जीवनकाल में किए गए योगदानों को दर्शाता है.

भारतीय छात्रों के लिए स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी छात्रवृत्ति 2024: पात्रता और सुझाव

Also Read- दुर्गा पंडालों से नारी शक्ति को सशक्त बनाने का दिया जाएगा संदेश

विशेष रूप से 2023-24 शैक्षणिक वर्ष के दौरान उनके शोध पत्रों के उद्धरणों पर ध्यान केंद्रित किया गया है. रैंकिंग शोध पत्रों की संख्या, उनकी गुणवत्ता, और समय के साथ मिले उद्धरणों के आधार पर तय की जाती है.

इन वैज्ञानिकों को मिला स्थान

1.प्रोफेसर जहर सरकार
2.प्रोफेसर योगेश सी. शर्मा
3.प्रोफेसर मनोज कुमार मंडल
4.डॉ. प्रांजल चंद्र, एसोसिएट प्रोफेसर
5.डॉ. आर.आर. साहू, एसोसिएट प्रोफेसर
6.डॉ. सुदीप मुखर्जी, असिस्टेंट प्रोफेसर
7.प्रोफेसर एम.एस. मुथु
8.डॉ. प्रवीण सथियामूर्ति, असिस्टेंट प्रोफेसर
9.डॉ. अरिंदम इंद्र, असिस्टेंट प्रोफेसर
10.प्रोफेसर विजय कुमार श्रीवास्तव
11.प्रोफेसर प्रलय मैती
12.प्रोफेसर सुबीर दास
13.प्रोफेसर ब्रह्मेश्वर मिश्र

आईआईटी बीएचयू, एनआईटीआईई-मुंबई ने आपूर्ति श्रृंखला परिवर्तन पर ऑनलाइन वैश्विक प्रमाणन पाठ्यक्रम शुरू किया

14.प्रोफेसर राजीव प्रकाश
15.डॉ. सोमक भट्टाचार्य, एसोसिएट प्रोफेसर
16.डॉ. साम्या बनर्जी, असिस्टेंट प्रोफेसर
17.डॉ. जयंता कुमार सिंह, एसोसिएट प्रोफेसर
18.प्रोफेसर राजेश कुमार
19.प्रोफेसर संजय कुमार सिंह
20.प्रोफेसर सैयद हादी हसन
21.डॉ. आशीष कुमार अग्रवाल, एसोसिएट प्रोफेसर
22.प्रोफेसर पी.के. मिश्रा

Also Read- कैसे सुधरे बनारस की यातायात व्यवस्थाः लोगों ने बढ़चढ़ कर दिए सुझाव

23.प्रोफेसर नीरज शर्मा
24.प्रोफेसर निलय के. मुखोपाध्याय
25.प्रोफेसर वकील सिंह
26.प्रोफेसर प्रदीप कुमार
27.डॉ. शांतनु दास, एसोसिएट प्रोफेसर
28.प्रोफेसर ए.पी. हरिषा
29.प्रोफेसर वंदना श्रीवास्तव
30.डॉ. दिनेश कुमार, असिस्टेंट प्रोफेसर
31.डॉ. अविरूप मौलिक, असिस्टेंट प्रोफेसर
32.प्रोफेसर नीरज शर्मा
33.डॉ. विद्या बिनय कारक, असिस्टेंट प्रोफेसर

34.डॉ. देवदास घोष, एसोसिएट प्रोफेसर
35.प्रोफेसर सुशील कुमार सिंह
36.प्रोफेसर सुशांत कुमार श्रीवास्तव
37.प्रोफेसर राकेश कुमार सिंह
38.नेहा श्रीवास्तव, महिला वैज्ञानिक
39.अनुज कुमार, DBT रामालिंगा फेलो
40.मनीष श्रीवास्तव, पोस्ट डॉ. फेलो
41.मोनिका श्रीवास्तव, महिला वैज्ञानिक
42.बाघेन्द्र सिंह, पोस्ट डॉ. फेलो
43.पवन कुमार, पोस्ट डॉ. फेलो

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More