खुशखबरी ! होली पर घर जाने की टेंशन खत्म, इसी महीने से दौड़ने लगेंगी 32 नई ट्रेनें, जानिए पूरी डिटेल
कोरोना वैक्सीनेशन शुरू होने के बाद भारतीय रेलवे धीरे-धीरे ट्रैक पर लौट रहा है। मार्च में होली का त्योहार है। इस मौके पर दूसरे प्रदेशों में रहने वाले यात्री अपने-अपने घर जाते हैं।
होली में यात्रियों की संख्या को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे ने इसी महीने कुछ पुरानी ट्रेन के साथ 32 नई ट्रेन चालू करने का फैसला किया है।
पूर्व रेलवे ने कई विभिन्न रूटों पर 32 नई स्पेशल ट्रेनें शुरू करने का फैसला लिया है। सभी ट्रेनों की बुकिंग भी शुरू हो गई है।
इन ट्रेनों के शुरू होने पर होली के समय यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी सहूलियत होगी। ट्रेनों में भीड़ कम होगी।
नई ट्रेन की लिस्ट-
03402- दानापुर-भागलपुर स्पेशल 2 फरवरी से रोजाना शाम 4.05 बजे दानापुर से खुलेगी।
03419- भागलपुर-मुजफ्फरपुर स्पेशल 2 फरवरी से रोजाना दोपहर 2.05 बजे भागलपुर से खुलेगी।
03420- मुजफ्फरपुर-भागलपुर स्पेशल 2 फरवरी से से प्रतिदिन रात 11.07 बजे खुलेगी।
02315- कोलकाता-उदयपुर सिटी स्पेशल 4 फरवरी से प्रत्येक गुरुवार को दोपहर 1.10 बजे रवाना होगी।
02316- उदयपुर सिटी-कोलकाता स्पेशल 8 फरवरी से प्रत्येक सोमवार को रात 12.45 बजे छूटेगी।
03165- कोलकाता-सीतामढ़ी स्पेशल 6 फरवरी से प्रत्येक शनिवार को कोलकाता से 22.45 बजे रवाना होगी।
03166- सीतामढ़ी-कोलकाता स्पेशल 7 फरवरी से प्रत्येक रविवार को रात 10.55 बजे सीतामढ़ी से रवाना होगी।
02361- आसनसोल-सीएसटी मुंबई स्पेशल 7 फरवरी से प्रत्येक रविवार को आसनसोल से रात 7.45 बजे रवाना होगी।
02362- सीएसटी मुंबई-आसनसोल स्पेशल 10 फरवरी से प्रत्येक बुधवार को सुबह 11.05 बजे रवाना होगी।
यह भी पढ़ें: मंडुवाडीह नहीं बनारस रेलवे स्टेशन कहिए जनाब, सोमवार तक लग जाएगा नया नेम बोर्ड
यह भी पढ़ें: लॉकडाउन के बीच यात्री ट्रेनों को लेकर रेलवे का बड़ा ऐलान
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]