Gonda Kidnapping Case : 4 करोड़ फिरौती, एक्शन; इस तरह सकुशल वापस लौटा बच्चा

0

उत्तर प्रदेश के गोंडा में एक व्यापारी के 8 वर्षीय पुत्र नमो गुप्ता के अपहरण मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई। पुलिस और एसटीएफ की टीम ने 17 घंटे के अंदर बच्चे को सकुशल बरामद किया।

इस मामले में एसटीएफ और क्राइम ब्रांच ने मुठभेड़ में 5 अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं एनकाउंटर में दो बदमाशों को गोली लगी, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस टीम को 2 लाख का इनाम-

प्रदेश सरकार की ओर से पुलिस टीम को 2 लाख का इनाम देने की घोषणा हुई है. ये मुठभेड़ गोंडा के कर्नलगंज में हुई। एडीजी एलओ प्रशांत कुमार मौके पर पहुंच गए। एसटीएफ ने अपहरण में प्रयोग की गई ऑल्टो कार, एक .32 बोर की पिस्टल और दो 315 बोर तमंचे बरामद की हैं।

गिरफ्तार किए गए आरोपी-

(1) सूरज पांडे पुत्र राजेंद्र पांडे निवासी शाहपुर थाना परसपुर जनपद गोंडा हाल मुकाम सकरोरा थाना करनैलगंज जनपद गोंडा
(2) छवि पांडे पत्नी सूरज पांडे पता उपरोक्त
(3) उमेश यादव पुत्र रमाशंकर यादव निवासी सकरोड़ा पूर्वी थाना करनैलगंज जनपद गोंडा
(4) दीपू कश्यप पुत्र राम नरेश कश्यप निवासी सोनवारा थाना करनैलगंज जनपद गोंडा
(5) राज पांडेय पुत्र राजेन्द्र पांडेय निवासी शाहपुर थाना परसपुर जनपद गोंडा हाल मुकाम सकरोरा थाना करनैलगंज जनपद गोंडा

इस तरह सरेआम दिया घटना को अंजाम-

अपहरणकर्ता एक कार से स्वास्थ्य विभाग का परिचय पत्र गले में टांग कर मोहल्ले में मास्क का वितरण करने के लिए आए और यहां लोगों का नाम एक कागज पर लिख रहे थे। मोहल्ले में सैनेटाइजेशन कराने व सैनेटाइजर, मास्क का वितरण करने का झांसा भी दिया।

इस दौरान अपहरणकर्ता जब राजेश गुप्ता के घर के सामने पहुंचे तो उन्होंने सैनेटाइजर देने की बात कही और 8 वर्षीय बच्चे को साथ में लेकर यह कहते हुए गए कि गाड़ी से सैनेटाइजर निकाल कर दे देते हैं। गाड़ी के पास पहुंचते ही बदमाश बच्चे को लेकर फरार हो गए।

अपहरण की जानकारी परिवार को तब हुई, जब बच्चे के पिता हरि गुप्ता के मोबाइल पर बदमाशों ने कॉल किया। अपहरणकर्ताओं ने कहा कि 4 करोड़ रुपए की व्यवस्था कर लो, इसके बाद परिवार में कोहराम मच गया।

यह भी पढ़ें: आतंकियों ने अपहरण कर पुलिसकर्मी को उतारा मौत के घाट

यह भी पढ़ें: कोई विष कन्या बुलाता तो कोई हुश्न की शहजादी, जिससे करती थी शादी उसी का हो जाता एनकाउंटर

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्पडेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More