यूपी: बारिश न होने पर इंद्र देव के खिलाफ शिकायत दर्ज, कार्रवाई की हुई मांग
इन दिनों भीषण गर्मी और बारिश न होने के चलते यूपी की जनता बेहाल है. बारिश करवाने के लिए लोग तरह-तरह के जतन कर रहे हैं. इसी कड़ी में यूपी के गोंडा से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां पर बारिश न होने को लेकर इंद्र देव के खिलाफ शिकायत दर्ज की गयी है. साथ ही उन पर कार्रवाई की मांग भी की जा रही है. हैरानी वाली बात ये है कि बिना देखे ही तहसीलदार ने भी मामला आगे फारवर्ड कर दिया है.
पूरा मामला करनैलगंज के ग्राम झाला परगना से आया है. यहां के निवासी सुमित कुमार यादव ने समाधान दिवस को इंद्र देव के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. शिकायत में कहा गया कि ‘विगत कई महीने से पानी नहीं बरस रहा है. जिससे कि आमजन मानस बहुत परेशान हैं. इसका जीव-जंतुओं और खेती पर भारी प्रभाव पड़ रहा है. घर में रह रहीं औरतें और बच्चे काफी परेशान हैं. अत: इंद्र देवता के खिलाफ कार्रवाई की जाए.’
इंद्र देव को लेकर की गई ये शिकायत जिले भर में चर्चा का विषय बनी हुई है.