सीएए: गोमती नगर में भी विरोध प्रदर्शन, पुलिस ने टेंट व तंबू उखाड़े, की बदसलूकी
लखनऊ के घंटाघर में नागरिकता संशोधन कानून, एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ चल रहे प्रदर्शन के बाद सोमवार को गोमती नगर के गंज शहीद कब्रिस्तान के निकट दरगाह परिसर में भी प्रदर्शन शुरू हो गया।
सूचना मिलते ही पुलिस व अफसर मौके पर पहुंचे। देर रात टेंट वालों ने शामियाना उतार दिया तो महिलाओं ने इसके लिए पुलिस पर दबाव बनाने का आरोप लगाया। महिलाओं ने पुलिस द्वारा बदसलूकी करने के आरोप भी लगाए।
घंटाघर पर चल रहा महिलाओं का प्रदर्शन-
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी दिल्ली के शाहीन बाग की तर्ज पर नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी है। मंगलवार को प्रदर्शन के 5वें दिन भी हुसैनाबाद स्थित घंटाघर के बाहर महिला प्रदर्शनकारी सीएए को वापस लेने की मांग कर धरने पर बैठी हुई है।
पुलिस ने सोमवार देर शाम शायर मुनव्वर राणा की दो बेटी सुमैया और फौजिया समेत 125 के खिलाफ धारा-144 के उल्लंघन का केस दर्ज किया है। पुलिस ने ठाकुरगंज थाने में इस प्रदर्शन को लेकर तीन अलग-अलग केस दर्ज किए गए हैं। इसमें रास्ता जाम करके प्रदर्शन करना, सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी वायरल करना, धारा 144 का उल्लंघन और बलवा का मुकदमा दर्ज किया गया।
यह भी पढ़ें: लखनऊ में बोले अमित शाह- जिसको विरोध करना है करे, CAA वापस नहीं होने वाला
यह भी पढ़ें: बेटियों पर FIR होने पर बोले मुनव्वर राना – मुझ पर दर्ज करो मुकदमा, ऐसी बागी बेटियां पैदा की