रामलला की सेवा करने का सुनहरा अवसर, इस ताऱीख तक करें आवेदन..
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने राम लला मंदिर के लिए अर्चकों (पुजारियों) की नियुक्ति के लिए अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एक अधिसूचना जारी की है। इच्छुक लोग, जिनकी आयु 20 से 30 वर्ष के बीच है, वे अधिकतम 31 अक्टूबर तक ट्रस्ट को अपना आवेदन ईमेल कर सकते हैं। अयोध्यावासियों के लिए अच्छी ख़बर यह है कि जो यहां रहते हैं उन्हें पहले प्राथमिकता दी जाएगी। चयन प्रक्रिया में निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए ट्रस्ट ने प्रवेश परीक्षा लेने का निर्णय लिया है। परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को छह महीने के प्रशिक्षण से गुजरना होगा।
ट्रस्ट के मुताबिक, प्रशिक्षण अवधि के दौरान उम्मीदवारों को प्रति माह 2,000 रुपये का वजीफा दिया जाएगा. उन्हें भोजन और आवास की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरि के मुताबिक, समिति धार्मिक ग्रंथ तैयार करेगी जिसके अनुसार रामलला की दैनिक पूजा-अर्चना की जाएगी. रामानंदी संप्रदाय सबसे बड़े हिंदू संप्रदायों में से एक है। इस संप्रदाय के अनुयायी भगवान राम की पूजा करते हैं। वे वैष्णव हैं और 15वीं सदी के धार्मिक और समाज सुधारक रामानंद के अनुयायी हैं।
आवेदन के लिए ये है अंतिम तारीख
आवेदन करने की अंतिम तारीख 31 अक्टूबर 2023 है. आवेदक की उम्र 20 से 30 साल के बीच होनी चाहिए. पात्रता एवं शर्तों में पारंपरिक गुरुकुल शिक्षा रखी गई है. भर्ती में अयोध्या परिक्षेत्र के आवेदक को वरीयता दी जाएगा. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की तरफ से परीक्षा ली जाएगी. परीक्षा पास करने के बाद पुजारी को विशेषण प्रशिक्षण मिलेगा. प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद पुजारी पद पर बहाली कर दी जाएगी. प्रशिक्षण काल के दौरान अभ्यर्थी को दो हजार रुपए मासिक छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी.
also read : महाराष्ट्र के पूर्व सीएम सुशील कुमार शिंदे ने लिया संयास, जानें किसको सौंपेगे सियासत
जानें क्या है आवेदन की पात्रता और शर्तें
राममंदिर ने सेवादार के पद पर भर्ती होने के लिए इच्छुक अभ्यार्थी राममंदिर ट्रस्ट की ऑफिशियल वेबसाइट contact@srjbtkshetra.org पर जाकर आवेदन कर सकते है। विद्वान आचार्य अभ्यार्थी को प्रशिक्षित करने का काम करेंगे। प्रशिक्षिण बाद श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट प्रशिक्षित अर्चक प्रमाण पत्र प्रदान करेगा। अभ्यर्थी के खाने पीने की व्यवस्था श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की तरफ से रहेगी।
आपको बता दें कि, वर्तमान समय में राम मंदिर के पुजारियों की कुल संख्या पांच है, एक मुख्य पुजारी और चार सहायक पुजारी राम मंदिर में तैनात रहते है, जिसमें आचार्य सत्येंद्र दास रामलला के मुख्य पुजारी है। नई भर्ती के बाद पुजारियों की संख्या में और बढोतरी हो जाएगी। रामलला की प्राणि प्रतिष्ठा समारोह से पहले श्री राम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट ने पुजारियों और कर्मचारियों और कर्मचारियों का वेतन बढा चुका है।