तेजी से दौड़ रहा सोना, पहली बार हुआ 79 हजार के पार…

पहली बार 79000 पार हुआ सोना

0

नई दिल्ली: देश में सोने की कीमत पिछले कुछ दिनों से सरपट दौड़ रही है. जिसके चलते पर रेट आसमान में चढ़ने लगे है. दिल्ली के सर्राफा बाजार में कल सोने का दाम 450 रुपये की बढ़ोत्तरी के साथ नई ऊंचाई पर पहुँच गया है. बाजार में 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने का भाव 79350 रुपये रहा.

त्यौहार के चलते बढ़ रहा सोना का भाव…

ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के मुताबिक, लगातार दूसरे दिन तेजी के साथ 99.5 फीसदी शुद्धता वाला सोना 450 रुपये चढ़कर 78,950 रुपये प्रति 10 ग्राम की नई ऊंचाई पर पहुंच गया. हालांकि, चांदी 93,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर रही. कारोबारियों ने कहा कि फेस्टिव डिमांड को पूरा करने के लिए आभूषण विक्रेताओं की लिवाली बढ़ने और ग्लोबल मार्केट्स में कीमती धातुओं की कीमतों में तेजी से सोने की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गईं.

ALSO READ : बहराइच: आरोपियों के एनकाउंटर पर रामगोपाल की पत्नी का रिएक्शन, कहा- वो लोग घूस ले लिए…

मिस्ड कॉल से सोने का रेट जानना है बेहद आसान

बता दें कि कि आप इन रेट्स को आसानी से घर बैठे पता लगा सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ इस नंबर 8955664433 पर मिसकॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं.

ALSO READ : बहराइच हिंसा के चलते जुमे की नमाज पर अलर्ट, लखनऊ से रखी जा रही नजर

विदेशी बाजारों में सोने की कीमत में तेजी

एशियाई बाजार में कॉमेक्स सोना वायदा 0.43 फीसदी बढ़कर 2,703 डॉलर प्रति औंस हो गया. इस बीच, अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी वायदा भाव 0.15 फीसदी गिरकर 31.93 डॉलर प्रति औंस रह गया.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More