गोवा उपचुनाव : मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर जीते

0

गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर सोमवार को पणजी विधानसभा उपचुनाव जीत गए। पर्रिकर 4,803 वोटों से चुनाव जीत गए।पर्रिकर को 9,862 वोट मिले हैं। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के गिरिश चोडंकर को 4,803 वोटों से हरा दिया। गिरिश को 5,059 वोट मिले।गोवा सुरक्षा मंच के आनंद शिरोडकर 220 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

22,196 और वालपोई सीट पर 28,868 मत पड़े थे

वालपोई सीट पर भाजपा के उम्मीदवार विश्वजीत राणे 2,242 वोटों से कांग्रेस के रवि नाइक से आगे रहे।
गोवा में दो सीटों पर 23 अगस्त को हुए उपचुनाव में लगभग 75 फीसदी मतदान हुआ था। पणजी सीट पर 22,196 और वालपोई सीट पर 28,868 मत पड़े थे।

read more :  आरटीआई में खुलासा : रेलवे अधिकारी कर रहे है अवैध नियुक्तियां

कांग्रेस के विधायक राणे ने इस्तीफा दे दिया था

मार्च 2017 में केंद्र में रक्षा मंत्री के पद से इस्तीफा देने के बाद राज्य की राजनीति में पर्रिकर वापस लौट आए थे, जिसके बाद इस सीट से भाजपा के विधायक सिद्धार्थ कुनकोलिंकर ने इस्तीफा दे दिया था, जिस वजह से इस सीट पर उपचुनाव कराना जरूरी बन पड़ा था। वालपोई सीट पर कांग्रेस के विधायक राणे ने इस्तीफा दे दिया था और वह भाजपा में शामिल हो गए थे, जिसके बाद इस सीट पर उपचुनाव हुआ।

read more :  आज ‘बाबा’ राम रहीम को सुनाई जायेगी ‘सजा’

गोवा की दो विधानसभा सीटों पणजी और वालपोई पर हुए उपचुनाव की मतगणना सोमवार को सुबह आठ बजे शुरू हो गई। पणजी उपचुनाव में मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर का मुकाबला कांग्रेस के गिरिश चोडंकर और गोवा सुरक्षा मंच के आनंद शिरोडकर से है।वालपोई सीट पर मुकाबला स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे और कांग्रेसके रॉय नाइक के बीच रहा ।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More