GMCH Recruitment 2024: सरकारी अस्पताल में इन पदों पर निकली वेकेंसी, देखें डिटेल्स
GMCH Recruitment 2024: नर्सिंग कर चुके अभ्यर्थियों के पास सरकारी नौकरी का सुनहरा अवसर है. चंडीगढ़ सरकारी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (GMCH) ने 1192 पदों (नर्सिंग ऑफिसर सहित) के लिए भर्ती समाचार पत्र में भर्ती विज्ञापन प्रकाशित किए हैं. GMCH की इस वैकेंसी में संविदा आधारित पदों (नर्सिंग ऑफिसर, सीनियर नर्सिंग ऑफिसर) पर नियुक्ति की जाएगी. GMC चंडीगढ़ की इस भर्ती में आवेदन करना चाहने वाले व्यक्ति अस्पताल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. Candidates को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले नवीनतम रोजगार समापर पत्र भर्ती विज्ञापन को ध्यान से पढ़ें, जिसमें आवेदन योग्यता, चयन प्रक्रिया, चयन शर्तों आदि की विस्तृत जानकारी दी गई है.
अधिसूचना जारी करने की तिथि – 31 मार्च 2024
उम्र सीमा – नर्सिंग ऑफिसर पद के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति की आयु 18 से 35 वर्ष होनी चाहिए. विभिन्न पदों के लिए आयु सीमा अलग है. नियमानुसार, आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को छूट दी जाएगी. आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन को पूरा पढ़ना सुनिश्चित करें.
Also Read: BPSC Recruitment 2024: ब्लॉक एग्रीकल्चर ऑफिसर के 1051 पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन
कुल रिक्तियां: 1192 पदों में से 1090 नर्सिंग ऑफिसर पदों के लिए हैं. यहाँ रिक्तियों का पदवार ब्योरा देखें:
1- नर्सिंग ऑफिसर – 1090
2- सीनियर नर्सिंग ऑफिसर -73
3- असिस्टेंट नर्सिंग सुप्रिंडेंट – 01
5-नर्सिंग सुप्रिंडेंट- 01
6- डाटा एंट्री ऑपरेटर -09
7- कम्प्यूटर ऑपरेटर- 03
8- सिस्टम एनालिस्ट – 01
9- लाइब्रेरियन- 01
10- जूनियर कार्डिएक परफ्यूजन -02
11- सीनियर कार्डिएक परफ्यूजन- 01
आवश्यक योग्यता: नर्सिंग ऑफिसर पद के लिए अभ्यर्थियों को नर्सिंग में डिप्लोमा या डिग्री होना चाहिए.