वैश्विक कोविड-19 मामलों की संख्या 2.15 करोड़ के पार, जानें टॉप-10 देशों का हाल
जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, दुनियाभर में कोरोनावायरस मामलों की कुल संख्या 2.15 करोड़ के पार हो गई है, जबकि इससे होने वाली मौतों की संख्या 774,000 के करीब पहुंच गई है। विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने अपने नवीनतम अपडेट में बताया कि सोमवार सुबह तक मामलों की कुल संख्या 21,598,893 हो गई है, वहीं इससे होने वाली मौतों की संख्या बढ़कर 773,934 हो गई है।
सीएसएसई के अनुसार, अमेरिका 5,403,213 संक्रमण के मामलों और इससे हुई 170,052 मौतों के साथ दुनिया में सबसे अधिक प्रभावित देश है। ब्राजील 3,340,197 संक्रमण के मामलों और 107,852 मौतों के साथ दूसरे स्थान पर है।
ऐसा है अन्य देशों का हाल-
सीएसएसई के आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण के मामलों की दृष्टि से भारत तीसरे (2,589,682) स्थान पर है और इसके बाद रूस (920,719), दक्षिण अफ्रीका (587,345), पेरू (525,803), मेक्सिको (522,162), कोलम्बिया (468,332), चिली (385,946), ईरान (343,203), स्पेन (342,813), ब्रिटेन (320,343), सऊदी अरब (298,542), अर्जेंटीना (294,569), पाकिस्तान (288,717), बांग्लादेश (276,549), इटली (253,915), फ्रांस (252,965), तुर्की (249,309), जर्मनी (225,007), इराक (176,931), फिलीपींस (161,253), इंडोनेशिया (139,549), कनाडा (124,004), कतर (115,080), कजाकिस्तान (103,033), इक्वाडोर(101,542) और बोलिविया(100,344) है।
वहीं 10,000 से अधिक मौतों वाले अन्य देश मेक्सिको (56,757), भारत (49,980), ब्रिटेन (46,791), इटली (35,396), फ्रांस (30,410), स्पेन (28,617), पेरू (26,075), ईरान (19,639), रूस (15,653), कोलंबिया (15,097), दक्षिण अफ्रीका (11,839) और चिली (10,452) हैं।
यह भी पढ़ें: सिगरेट पीने वाले हो जाए सावधान ! आपकी ये हरकत कोरोना को दे रही दावत
यह भी पढ़ें: अगले साल की पहली तिमाही में आ सकती है कोरोना की कारगर दवा : वैज्ञानिक
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]