रोहित शेट्टी की सिंघम फ्रेंचाइजी की अगली पेशकश ‘सिंघम अगेन ‘ को लेकर फैंस उत्साहित हैं. इन दिनों फिल्म खूब सुर्खियां में भी है. सिंघम यानी अजय देवगन एक बार फिर जबरदस्त एक्शन मोड में हैं. फिल्म की स्टारकास्ट भी काफी दिलचस्प है. टाइगर श्रॉफ, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण भी धमाकेदार एक्शन सीक्वेंस में में दिखाई देने वाले हैं. फिल्म से सॉलिड एक्शन सीन की तस्वीरें हाल ही में सामने आई हैं. अब रणवीर सिंह की पहली झलक भी रिलीज़ की गई है, जिसमें हनुमान जी भी दिखाई पड रहे हैं.
सिंघम ने साझा किया ‘सिंघम अगेन’ से रणवीर कपूर का फर्स्ट लुक
अजय देवगन ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स पर आज ‘सिंघम अगेन’ से रणवीर सिंह का फर्स्ट लुक शेयर किया है. इस पोस्टर में रणवीर पुलिस की वर्दी में डैशिंग नजर आ रहे है. इसकी खास बात यह है कि रणवीर सिंह संग्राम भालेराव के किरदार में दिखाई दे रहे है. इस पोस्टर के बैकग्राउंड में भगवान हनुमान की तस्वीर भी है. इस पोस्टर को देखकर दर्शकों का उत्साह हाईलेवल पर पहुंच गया है. वहीं, अजय देवगन ने रणवीर सिंह का पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “मेरी स्कवॉयड का सबसे कुख्यात ऑफिसर”.
The most notorious officer of my squad, #Simmba!#SinghamAgain @RanveerOfficial @ADFFilms @RSPicturez @jiostudios @RelianceEnt #Cinergy pic.twitter.com/Kf0eJPi4qO
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) October 30, 2023
क्यों दिखी सिंघम अगेन में हनुमान की झलक
अजय देवगन के साथ – साथ रोहित शेट्टी और दीपिका पादुकोण ने सोशल मीडिया पर सिंघम अगेन का फर्स्ट लुक जारी किया है. इस पोस्टर में रणवीर सिंह जहां नए अवतार में नजर आ रहे हैं. क्योंकि, इस पोस्टर में रणवीर सिंह अकेले नहीं है. उनके साथ बैकग्राउंड में हनुमान जी भी नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही नवरात्रि के पहले दिन, निर्देशक ने दीपिका पादुकोण का पहला लुक शेयर करते हुए कहा कि वह उनकी इस फिल्म में पहली पुलिस अधिकारी यानी लेडी सिंघम का किरदार निभाएंगी।
also read : मानसिक रूप से विक्षिप्त मां के साथ बेटे ने की हैवानियत, देखें वीडियो..
2024 में रिलीज होगी सिंघम 3
साल 2024 में सिंघम 3 रिलीज होने वाली है. निर्देशक रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनने वाली फिल्म सिंघम 3 में अजय देवगन, दीपिका पादुकोण और टाइगर श्रॉफ भी नजर आएंगे. वहीं, फिल्म में सिंबा (रणवीर सिंह) और सूर्यवंशी (अक्षय कुमार) कैमियो रोल प्ले करते नजर आएंगे.