जातिवाद को नकारा, बीजेपी को जिताया : पीएम मोदी
गुजरात और हिमाचल प्रदेश में जीत से उत्साहित भारतीय जनता पार्टी जहां उत्साह के रंग में पूरी तरह से रंगी हुई है और देश भर में कार्यकर्ताओं में जश्न का दौर चल रहा है तो वहीं इस बीच सोमवार की शाम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पार्टी दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय पहुंचे। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पीएम ने गुजरात और हिमाचल की जनता का भोजपा की सरकार चुनन के लिए बधाई दी और कहा कि विकास के मार्ग को चुना मैं उन्हें नमन करता हूं।
मोदी ने कहा कि उनके गुजरात से दिल्ली आने के बाद भी जनता ने भाजपा की सरकार चुनी इसकी वजह से वे काफी खुश है। मोदी ने कहा कि गुजरात की जनता ने जातिवाद को नकारा और जीएसटी लागू होने के बावजूद लोगों ने भाजपा की सरकार चुनी। इससे जाहिर होता है कि लोग अब रिफॉर्म चाहते हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि नतीजों से यह सिद्ध हुआ है कि देश रिफॉर्म के लिए तैयार है। जनता ने विकास के रास्ते को चुना है। उन्होंने कहा कि ऐसा आकलन किया गया कि जीएसटी से भाजपा खत्म हो जाएगी, लेकिन उनका यह अनुमान गलत साबित हुआ। मोदी ने आगे कहा कि मिडिल क्लास की उम्मीदें काफी बढ़ी है। इसके बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के लिए सबसे पहले आए अमित शाह ने कहा कि 2014 से मोदी की विजय यात्रा दो कदम और आगे बढ़ी है। अमित शाह ने कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा की देश के सिर्फ छह राज्यों में सकार थी लेकिन आज ये फैलकर 19 राज्यों तक पहुंच गई है। उन्होंने कहा कि आनेवाले समय में त्रिपुरा, मेघालय, मिजोरम और कर्नाटक में भी हम भाजपा की सरकार बनाएंगे।
गुजरात में बीजेपी लगातार छठी बार सरकार बनाने जा रही है लेकिन इस बार उसकी सीटों की संख्या में कमी आई है। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने गुजरात में बीजेपी के लिए 150 सीटों का लक्ष्य रखा था लेकिन पार्टी को 100 से भी कम सीट मिलती दिख रही है। शाह ने इसके लिए कांग्रेस के कथित जातिवादी प्रचार को जिम्मेदार बताया। शाह से जब पूछा गया कि गुजरात में बीजेपी उनके द्वारा निर्धारित लक्ष्य से इतना पीछे क्यों रह गई तो उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने चुनाव प्रचार को निचले स्तर पर ले गई और जाति में झोंकने की कोशिश की जिस वजह से बीजेपी को कुछ सीटों पर नुकसान उठाना पड़ा।
गुजरात और हिमाचल विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत से उत्साहित बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने इसे वंशवाद, जातिवाद और तुष्टीकरण पर विकासवाद की जीत बताया है। गुजरात में मुख्यमंत्री कौन होगा इस सवाल के जवाब में शाह ने कहा कि बीजेपी के संसदीय बोर्ड की बैठक में यह तय किया जाएगा। शाह ने कहा कि कांग्रेस ने चुनाव को मुद्दों से भटकाने की कोशिश की लेकिन जनता ने मोदीजी के विकास की यात्रा पर भरोसा जताया है। बीजेपी अध्यक्ष ने इस जीत का श्रेय पीएम मोदी की नीतियों के साथ-साथ पार्टी के करोड़ों कार्यकर्ताओं के उत्साह, परिश्रम की जीत है। उन्होंने कहा कि मोदी के नेतृत्व में लोकतंत्र 70 साल बाद नए युग में प्रवेश कर रहा है।
Also Read : गुजरात जीत में ये हैं 10 फैक्टर, जिन्होंने पीएम मोदी को बनाया सरदार
गुजरात में बीजेपी की जीत पर अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस ने गुजरात को जाति की आग में झोंकने की कोशिश की लेकिन जनता ने उसे विफल किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने चुनाव प्रचार को निचले स्तर पर ले जाने का प्रयास किया गया लेकिन जनता ने मोदीजी पर भरोसा जताया। शाह ने कहा कि कांग्रेस ने चुनाव को मुद्दों से भटकाने की कोशिश की और इस वजह से उसके सभी बड़े नेता चुनाव हार गए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के अर्जुन मोढवाडिया, शक्ति सिंह गोहिल और सिद्धार्थ पटेल जैसे नेता चुनाव हार गए। बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस के जातिवादी प्रचार के बाद भी बीजेपी का वोट शेयर पिछली बार के मुकाबले 1 प्रतिशत बढ़ा है। गुजरात चुनाव में कांग्रेस से कांटे की टक्कर के सवाल पर शाह ने कहा कि 8 प्रतिशत की बढ़त कांटे की टक्कर नहीं होती।
हिमाचल में बीजेपी की बड़ी जीत पर बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि वहां हमें 2 तिहाई बहुमत मिला है। शाह ने कहा कि हिमाचल में हम बड़े अंतर से जीते हैं। 2012 में जहां बीजेपी को 38.47 प्रतिशत वोट मिले थे, वहीं इस बार 48.5 प्रतिशत वोट मिले हैं यानी 10 फीसदी ज्यादा।
अमित शाह ने कहा कि जहां-जहां चुनाव हुए हैं बीजेपी का जनसमर्थन बढ़ा है। उन्होंने कहा कि आगे त्रिपुरा, मेघालय, मिजोरम और कर्नाटक में चुनाव होने हैं और उम्मीद है कि इन चारों राज्यों में भी मोदीज के नेतृत्व में बीजेपी को जीत मिलेगी। उन्होंने कहा कि 2019 के लिए बीजेपी का हौसला बढ़ा है और अगले आम चुनाव में भी बीजेपी की जीत होगी।