कड़ी हुई PM की सुरक्षा, मंत्रियों और अफसरों को भी लेनी होगी इजाजत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए अब तक का सबसे बड़ा खतरा देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्रलय ने सभी राज्यों को सुरक्षा के नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। गृह मंत्रलय ने यहां तक कह दिया है कि स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) की क्लीयरेंस के बगैर प्रधानमंत्री के नजदीक मंत्री और अफसर भी नहीं जा सकेंगे। पीएम को कड़े सुरक्षा मानकों के चलते आगामी चुनावों के मद्देनजर रोड शो के बजाय जनसभाएं करने की सलाह दी गई है।
पत्र के अनुसार मोदी पर अज्ञात खतरा है
संबंधित अधिकारियों के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमले का अब तक का सबसे बड़ा खतरा मंडरा रहा है। 2019 के आम चुनावों के मद्देनजर वह सबसे अधिक निशाने पर हैं। लिहाजा, गृह मंत्रलय के भेजे गए पत्र के अनुसार मोदी पर अज्ञात खतरा है। इसलिए उनके विशेष सुरक्षा बल से स्वीकृति के बिना अब कोई मंत्री और अधिकारी भी उनके आसपास भी नहीं जा सकेगा।
प्रधानमंत्री की नजदीकी सुरक्षा टीम (सीपीटी) को नए-दिशा निर्देश दिए गए हैं। साथ ही कहा गया है कि अधिक खतरे की स्थिति और निर्देशों को देखते हुए अगर जरूरत पड़े तो वह किसी मंत्री या अधिकारी की बाकायदा तलाशी भी ले सकते हैं।
Also Read : बाबा अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना हुआ पहला जत्था
ऐसा समझा जाता है कि एसपीजी ने प्रधानमंत्री मोदी को सलाह दी है कि वह कि वह सत्तारूढ़ भाजपा के मुख्य प्रचारक होने के नाते अपने रोड शो में कटौती करें। इसके बजाय प्रचार अभियान के लिए वह जनसभाओं को अधिक संबोधित करें। चूंकि 2019 के लोकसभा चुनावों के दौरान उनके लिए खतरा बढ़ सकता है। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि विगत सात जून को जब पुणो पुलिस ने एक अदालत को बताया कि प्रतिबंधित भाकपा (माओ) से जुड़े पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिसमें से एक दिल्ली में रह रहा था।
सुरक्षा घेरे को तोड़कर पीएम मोदी के पैर छूने में कामयाब हो गया था…
उसके घर से एक पत्र जब्त किया गया है जिसमें प्रधानमंत्री मोदी पर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की तर्ज पर आत्मघाती हमले की साजिश का ब्योरा है। इसके अलावा, पश्चिम बंगाल की हाल की यात्र के दौरान एक व्यक्ति छह स्तरीय सुरक्षा घेरे को तोड़कर पीएम मोदी के पैर छूने में कामयाब हो गया। इस घटना से सुरक्षा एजेंसियों के हाथ-पांव फूल गए हैं। इन दो घटनाक्रमों के चलते गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, केंद्रीय गृह सचिव राजीव गौबा और आइबी निदेशक राजीव जैन के साथ एक बैठक की है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)