farmers की फसलों की क्षति का 24 घंटे में दें मुआवजाः सीएम योगी

2 मार्च तक 50 जिलों के 7020 अन्नदाताओं ने मुआवजे के लिए किया आवेदन

0

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में खराब मौसम, तेज हवा और ओलावृष्टि से अन्नदाता किसानों की फसलों को हुए नुकसान की क्षतिपूर्ति के लिए सर्वे कराने के निर्देश दिये हैं. उन्होंने सभी जिलाधिकारियों, एसडीएम और तहसीलदारों को मौके पर जाकर तत्काल सर्वे कराकर सम्बंधित विभाग को डिटेल उपलब्ध कराने का आदेश दिया है. ताकि 24 घंटे में किसानों के खातों में क्षतिपूर्ति की धनराशि भेजी जा सके.

Also Read : nature के अंधाधुंध दोहन को रोकने के अभियान में जुटें लोग

सीएम ने अधिकारियों को क्षतिपूर्ति देने में लापरवाही न करने की हिदायत दी है. कहा कि अगर किसी अधिकारी की लापरवाही सामने आती है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. गौरतलब है कि 2 मार्च तक 50 जिलों के सात हजार से अधिक किसानों ने क्षतिग्रस्त फसलों के मुआवजे के लिए आवेदन किया है. सर्वे पूरा होने के बाद फसलों के नुकसान का मुआवजा बीमा कंपनियों के साथ राजस्व विभाग की ओर से भी दिया जाएगा. वहीं राहत विभाग ने खराब मौसम को देखते हुए अलर्ट जारी किया है और लोगों से अति आवश्यक कार्य पर ही घर से निकलने की अपील की है.

मुआवजे के आवेदनों में अभी और हो सकता है इजाफा

मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रमुख सचिव राजस्व पी. गुरु प्रसाद ने ओलावृष्टि से फसलों के नुकसान का मुआवजा किसानों को देने के लिए प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों, एसडीएम और तहसीलदारों को मौके पर जाकर सर्वे करने के निर्देश दिये हैं. साथ ही जल्द से जल्द विभाग के पोर्टल पर सर्वे रिपोर्ट लगाने को कहा है. राहत विभाग के पोर्टल के अनुसार 50 जिलों के 7020 अन्नदाताओं ने क्षतिग्रस्त फसलों के मुआवजे के लिए आवेदन किया है. इनमें 2681 आवेदनों का सर्वेक्षण कार्य पूरा कर लिया गया है, जबकि 4339 आवेदनों का सर्वेक्षण कराया जा रहा है. सरकार का मानना है कि खराब मौसम को देखते हुए क्षतिग्रस्त फसलों के मुआवजे के आवेदनों में अभी और इजाफा हो सकता है.

सबसे ज्यादा हमीरपुर किसानों ने किया आवेदन

प्रदेश में हमीरपुर के सबसे ज्यादा 1256 अन्नदाताओं ने क्षतिग्रस्त फसलों के मुआवजे के लिए आवेदन किया है. जालौन के 997, मीरजापुर के 969, ललितपुर के 812, झांसी के 650 और बांदा के 580 किसानों ने फसलों की क्षति के मुआवजे के लिए आवेदन किया है. जबकि आधा दर्जन जिलों के 100 से अधिक अन्नदाताओं ने मुआवजे के लिए आवेदन किये हैं. बता दें कि बाढ़, ओलावृष्टि और बेमौसम बारिश से 33 प्रतिशत से अधिक फसलों की क्षति वाले किसानों को ही मुआवजा दिया जाता है. वहीं राहत विभाग ने विभाग ने अमेठी, अयोध्या, बहराइच, बाराबंकी, गोंडा, हरदोई, लखनऊ, रायबरेली, श्रावस्ती, सीतापुर और उन्नाव में कई स्थानों पर ओलावृष्टि के साथ हवा की गति 40- 60 किमी प्रति घंटे होने की संभावना जताई है. ऐसे में विभाग ने लोगों को घरों से बहुत जरूरत होने पर ही बाहर निकलने की अपील की है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More