जेवर बेचकर मुंबई भागने के लिए निकली छात्राएं, बीच रास्ते पुलिस ने पकड़ा
जेवर बेचकर मुंबई भागने के लिए निकली छात्राएं, बीच रास्ते पुलिस ने पकड़ा
वाराणसी के मंडुवाडीह क्षेत्र से रहस्यमय तरीके से गायब हुई तीन छात्राओं को पुलिस ने बरामद कर लिया है। तीनों मुंबई जाने की फिराक में थी।
इसी दौरान जीआरपी ने छिवकी रेलवे स्टेशन के पास पकड़ लिया। पूछताछ के बाद तीनों को वाराणसी पुलिस को सौंप दिया है। इस मामले में गेस्ट हाउस संचालक सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
जेवर बेचकर मुंबई भागने की योजना
मंडुवाडीह और भिटारी क्षेत्र की तीन किशोरियां लहरतारा बौलिया स्थित एक स्कूल की कक्षा नौ की छात्राएं हैं। शनिवार को तीनों अपने घर से स्कूल गईं और फिर उनका कहीं पता नहीं लगा।
प्रयागराज के छिवकी रेलवे स्टेशन से रविवार की रात तीनों को बरामद कर सोमवार की सुबह उन्हें वाराणसी लाया गया। प्रारंभिक पूछताछ में छात्राओं ने पुलिस को बताया कि वह शनिवार को स्कूल की छुट्टी होने के बाद दशाश्वमेध क्षेत्र स्थित एक गेस्ट हाउस में गईं, जहां बगैर आईडी प्रूफ के ही उन्हें कमरा मिल गया।
इसी बीच उनमें से एक ने अपनी नथनी और बाली बेच दी। रविवार को वह प्रयागराज गईं, जहां से उन्हें मुंबई जाना था।
छात्राओं के साथ तीन युवक भी गिरफ्तार
इस बीच तीन युवक भी उन्हें मिले और उनके साथ वह घूमी-फिरीं। मंडुवाडीह थाने की पुलिस ने गेस्ट हाउस संचालक और तीनों युवकों को भी हिरासत में लिया है।
फिलहाल तीनों छात्राओं से पुलिस पूछ रही है कि आखिरकार वह मुंबई क्यों जा रही थी। मुंबई जाने का आइडिया किसका था और किसी ने इसके लिए उन्हें उकसाया तो नहीं था।
इंस्पेक्टर मंडुवाडीह परशुराम त्रिपाठी ने बताया कि पूछताछ पूरी कर जल्द ही सारी बातें स्पष्ट की जाएंगी। उधर, तीनों छात्राओं के बरामद होने की सूचना पाकर उनके परिजन भी मंडुवाडीह थाने पहुंचे हैं।
छात्राओं ने पहले ही कर ली थी प्लानिंग
तीनों छात्राओं ने पहले ही तय कर लिया था कि शनिवार को उन्हें स्कूल से लौट कर घर नहीं आना है। इसके लिए तीनों यूनिफार्म के नीचे घर के कपड़े पहन कर गई थीं।
दशाश्वमेध स्थित गेस्ट हाउस में तीनों ने अपनी यूनिफार्म उतार कर फेंक दी। वहीं, गेस्ट हाउस संचालक को लेकर भी एक बड़ा सवाल खड़ा हुआ है कि आखिर उसने बगैर आईडी प्रूफ के किशोरियों को कमरा क्यों दे दिया।
इसकी सूचना पुलिस को क्यों नहीं दी। पुलिस के अनुसार गेस्ट हाउस संचालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: बेस्ट इलेक्टोरल प्रैक्टिसेज अवॉर्ड से सम्मानित हुए वाराणसी डीएम कौशल राज शर्मा
यह भी पढ़ें: वाराणसी : जब मडंलीय अस्पताल में बजने में लगा फायर अलॉर्म, मचा हड़कंप
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प, डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)