वाराणसी में महामना पं. मदन मोहन मालवीय कैंसर सेंटर को रेडिएशन मशीन की सौगात

0

वाराणसी के महामना पण्डित मदन मोहन मालवीय कैंसर सेंटर को 26.43 करोड़ की लागत से एक अत्याधुनिक रेडिएशन मशीन (LINAC) की सौगात मिलेगी. इसकी खरीद के लिए पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड एवं टाटा मेमोरियल सेंटर-वाराणसी के मध्य समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित किया गया.

पावरग्रिड की ओर से वरिष्ठ महाप्रबंधक एके राय और महामना पण्डित मदन मोहन मालवीय कैंसर सेंटर एवं होमी भाभा कैंसर अस्पताल के निदेशक डा. सत्यजीत प्रधान ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए. अत्याधुनिक रेडिएशन मशीन के क्रय के लिए पावरग्रिड द्वारा सीएसआर मद से वित्तीय सहयोग प्रदान किया जा रहा है जबकि मशीन का क्रय कैंसर सेंटर द्वारा किया जाएगा.

समाज के हर व्यक्ति को सीधे मिलेगा फायदा

इस अवसर पर पावरग्रिड उत्तरी क्षेत्र-3 के प्रमुख डीके जावेरी (कार्यपालक निदेशक) ने कहा कि पॉवरग्रिड हमेशा से उन परियोजनाओं को सीएसआर के तहत सहयोग प्रदान करने पर जोर दिया है, जिससे सीधे समाज के हर व्यक्ति को फायदा मिले. अस्पताल के निदेशक डॉ. सत्यजीत प्रधान ने पॉवरग्रिड का धन्यवाद करते हुए कहा कि ये समझौता आने वाले दिनों में कैंसर मरीजों के लिए बड़ी राहत लेकर आएगा और मरीजों को राहत मिलने के साथ-साथ उनके पूरे परिवार के लिए एक बड़ी मदद साबित होगी.

कैंसर के इलाज के लिए महामना पण्डित मदन मोहन मालवीय कैंसर सेंटर तथा होमी भाभा कैंसर अस्पताल अस्पताल आने वाले तकरीबन 50-60 प्रतिशत मरीजों को रेडिएशन (विकिरण चिकित्सा) की जरूरत पड़ती है. दोनों अस्पतालों में कुल मिलाकर फिलहाल 3 रेडिएशन मशीनें हैं, जिन पर रोजाना औसतन 220 मरीजों को रेडिएशन दिया जाता है, जबकि कई मरीजों को अपनी बारी के लिए लंबा इंतजार करना पड़ रहा है.

Also Read: वाराणसी जिला जेल में बदली व्यवस्था, लाइन लगाकर मुलाकात करने से मिलेगी मुक्ति

नई मशीन से नहीं करना होगा लंबा इंतजार

इस नई मशीन के आ जाने से मरीजों की संख्या बढ़कर औसतन 300 प्रतिदिन तक जाने की संभावना है. इससे सालाना करीब 1000-1200 नए कैंसर मरीजों को रेडिएशन का लाभ मिल सकेगा. इससे रेडिएशन के लिए इंतजार कर रहे मरीजों को सहूलियत मिलेगी और समय पर उन्हे त्वरित इलाज मिल सकेगा. कार्यक्रम में पावरग्रिड के सबाहत उमर (उप महाप्रबंधक-सीएसआर लखनऊ), बिनोद कुमार(मानव संसाधन प्रभारी-वाराणसी), अस्पताल के रेडिएशन विभाग के प्रमुख, प्रो.(डा.) आशुतोष मुखर्जी, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी श्री बीरेश चौबे, जन संपर्क अधिकार-अखिलेश पाण्डेय, आदि उपस्थित रहे.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More